{"_id":"64c2732f70a6664c420be6a8","slug":"ukpsc-pcs-j-main-exam-will-be-held-from-august-23-uttarakhand-news-in-hindi-2023-07-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UKPSC: 23 अगस्त से होगी उत्तराखंड PCS-J की मुख्य परीक्षा, इस दिन से जारी होंगे एडमिट कार्ड, पढ़ें पूरी जानकारी","category":{"title":"Campus","title_hn":"कैंपस ","slug":"campus"}}
UKPSC: 23 अगस्त से होगी उत्तराखंड PCS-J की मुख्य परीक्षा, इस दिन से जारी होंगे एडमिट कार्ड, पढ़ें पूरी जानकारी
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 27 Jul 2023 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार
UKPSC PCS-J Main Exam News: उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2023 का नाम अब उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2022 होगा।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा 23 अगस्त से होगी। राज्य लोक सेवा आयोग इसके लिए आठ अगस्त को प्रवेश पत्र जारी करेगा। आयोग ने परीक्षा के नाम में आंशिक संशोधन भी किया है।

Trending Videos
आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2023 का नाम अब उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2022 होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी प्री परीक्षा 30 अप्रैल को हुई थी, जिसका परिणाम 29 मई को जारी किया गया था। सफल अभ्यर्थियों के लिए अब मुख्य परीक्षा 23 अगस्त से 25 अगस्त के बीच होगी। कंप्यूटर के आधारभूत ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त को आयोग कार्यालय में किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आठ अगस्त को जारी होंगे।
लोवर पीसीएस के 42 रिजेक्ट अभ्यर्थियों की सूची जारी
राज्य लोक सेवा आयोग ने लोवर पीसीएस मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के दौरान दावों से इतर पाए जाने पर 42 अभ्यर्थियों की एक सूची जारी की है। इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों को वांछित अभिलेख आयोग कार्यालय में तीन अगस्त तक भेजने होंगे। ई-मेल भी कर सकते हैं। प्रत्यावेदन के साथ अपने दावे की पुष्टि के लिए प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।