राज्यस्तरीय सहकारिता सम्मेलन: अमित शाह बोले- हरियाणा के किसान, जवान और खिलाड़ियों ने तिरंगे को ऊंचा किया
इंद्र धनुष ऑडोटोरियम में राज्यस्तरीय सहकारिता सम्मेलन का शुभारंभ हो गया। देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली कार्यक्रम में शामिल हैं।
विस्तार
राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष के मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ दिए और स्मृति चिह्न के रूप में हरियाणवी बैलगाड़ी और हल भेंट किया।
देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के किसानों, सेना के जवानों और खिलाड़ियों की प्रशंसा की। हरियाणा के पंचकूला स्थित इंद्र धनुष ऑडोटोरियम में राज्यस्तरीय सहकारिता सम्मेलन का शुभारंभ हो गया। देश के सहकारिता मंत्री शाह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हरियाणा और पंजाब ने खाद्यान्न के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाया, पहले अमेरिका से लाल गेहूं मंगाया जाता था। हरियाणा के किसानों की प्रशंसा। यह भी कहा कि तीनों ही सेनाओं में हरियाणा के जवानों की अधिक संख्या है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कहा कि पदक तालिकों को हमेशा धाकड़ हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों ने ऊपर किया। सहकारिता को खुशी और समृद्धि बताते हुए कहा कि आज देश और हरियाणा में समृद्धि के द्वार खुले हैं। इस बीच शाह ने सहकारिता की उपलिब्धयों की गिनवाते हुए कहा कि देश में 20 अमूल स्थापित हों ऐसा प्रयास रहेगा। कार्यक्रम के दौरान देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. अरविंद शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली कार्यक्रम में शामिल हैं। राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष के मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ दिए और स्मृति चिह्न के रूप में हरियाणवी बैलगाड़ी और हल भेंट किया।
मुख्यमंत्री की घोषणा 15 लाख रुपये तक का पैक्स के माध्यम से मिलेगा ऋण
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में सहकारिता मंत्रालय का गठन किया। तब से सहकारिता को नई गति मिली है। मंत्रालय की तरफ से नई सहकारिता नीति-2025 को लेकर कहा कि हरियााण में नई सहकारिता नीति को लागू करने के लिए बेहतर कार्य होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि पैक्स के माध्यम से 15 लाख रुपये तक का ऋण बगैर ब्याज के दिया जाएगा। जो सहकारी पैक्स समय से ऋण लौटाएंगे उन्हें भी ब्याज रहित ऋण मिलेगा।
सलेमपुर में चिलिंग सेंटर, रेवाड़ी में मिला आटा मिल
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने 20 हजार क्षमता वाले सलेमपुर भिवानी के चिलिंग सेंटर और रेवाड़ी के जाटूसाना में 13.60 करोड़ रुपये से प्रतिदिन 100 मीटि्रक टन क्षमता वाली आटा मिल का भी शुभारंभ किया। इस बीच डेबिट कार्ड महीपाल, अलका, सुधा, सुरेश, जसबीर को सौंपे गए। इन कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपये का लेनदेन हो सकेगा और 2 लाख रुपये के मुफ्त बीमा का लाभ मिलेगा।
VIDEO | Panchkula, Haryana: Addressing the Sahkari Sammelan, Union Home Amit Shah says, "... At this very seminar, the Milk Chilling Center, HAFED’s flour mill, the RuPay Platinum Card, the registration of Model PACS, and the Cooperative Year portal were inaugurated. This portal… pic.twitter.com/fQv3vCeDi0
— Press Trust of India (@PTI_News) December 24, 2025
गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित हरियाणा पुलिस की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए हैं। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सभी नए भर्ती पुलिस के जवानों को शुभकामनाएं दी। हरियाणा पुलिस के जवानों ने शपथ ली। हरियाणा पुलिस विभाग में 5161 जवान शामिल हुए हैं। अमित शाह ने कहा कि पहला मोर्चा हमारी बच्चियों ने संभाला है। पहली पंक्ति में जब देश की बेटी खड़ीं हो तो देश की सुरक्षा कई गुना बढ़ जाती है। यह पहली बैच है, जिसमे 85 फीसदी युवा और औसत युवा आयु वर्ग के 26 वर्ष है। ये लोग 93 बैच पिछले बैच से आगे है। यह पहली बैच है जो नए कानून बनने के बाद पुलिस विभाग की जिम्मेदारी संभालने जा रही हैं। यह बैच भारत के संसद द्वारा बनाए कानून का ज्ञान लेकर फोर्स में शामिल है।
सहकारिता मंत्रालय एक-दो माह में लांच करेगा भारत टैक्सी
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पंचकूला में सहकारिता मंत्रालय की आगामी योजना बताई। केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने बताया कि आगामी एक-दो माह के अंदर सहकारिता विभाग के सहयोग से स्वदेशी भारत टैक्सी को लांच किया जाएगा। देश में चालकों का बड़ा होने की बात कहते हुए शाह ने कहा कि अब ऐसे भी युवा हैं जोकि मोटरसाइकिल को टैक्सी के रूप में परिवर्तित कर रहे हैं।
आगामी योजना बताते शाह ने कहा कि जो टैक्सी संचालित होंगी उनमें एक-एक आने का मुनाफा टैक्सी संचालकों को होगा, अभी तक ऐसा नहीं है। जो भी टैक्सी संचालक होंगे उन्हें बीमा की सुविधा दी जाएगी। टैक्सी पर विज्ञापन लगाने से होने वाला मुनाफा भी टैक्सी संचालकों को ही मिलेगा। भारत सहकारिता टैक्सी को लेकर कहा कि ग्राहकों को भी इससे सुविधा होगी। इस योजना का मकसद बताते हुए कहा कि इससे सहकारिता को लाभ होगा और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।