{"_id":"694bb6ea9f5712720808bbbd","slug":"video-newly-elected-district-council-and-block-committee-members-met-with-mp-dr-rajkumar-chabbewal-2025-12-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"फगवाड़ा: सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल से मिले नवनिर्वाचित जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फगवाड़ा: सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल से मिले नवनिर्वाचित जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्य
आम आदमी पार्टी (आप) के नए चुने गए जिला परिषद और फगवाड़ा के ब्लॉक समिति सदस्यों ने हलका सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल से मुलाकात की। उनके साथ सीनियर आप नेता और युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के फगवाड़ा इंचार्ज दलजीत सिंह राजू दरवेश पिंड भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
डा. चब्बेवाल ने जिला परिषद सदस्य कुलदीप कुमार किरण खेड़ा के अलावा ब्लॉक समिति सदस्य देसराज झमट, सिमर कुमार सिमरू, कमलेश कौर, गुरप्रीत सिंह लाडी, अजय कुमार और दविंदर सिंह को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लोगों ने वोट देकर जो अहम जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
डा. चब्बेवाल ने कहा कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति गांवों के विकास में अहम कड़ी हैं। गलियां, नालियां, सडक़ें, स्ट्रीट लाइट, पीने का पानी, शिक्षा, सेहत, सफाई और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए ईमानदारी और लगन से काम किया जाना चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप पार्टी की सरकार हर गांव के जरूरी विकास के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा वे खुद भी आवश्यकता अनुसार एमपी लैंड फंड से गांवों के विकास में हर संभव मदद करेंगे।
उन्होंने यह भी अपील की कि बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा को प्राथमिकता दी जाए। दलजीत राजू ने भी कहा कि फगवाड़ा हलके में पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे रिकॉर्ड तोड़ विकास और सांसद के तौर पर डा. राजकुमार चब्बेवाल का लोगों के बीच जाना ही फगवाड़ा हलके में शानदार जीत का आधार बना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह हलके के विकास के लिए हमेशा डट कर खड़े रहेंगे। इस अवसर पर यूथ विंग इंचार्ज गोरा हरदासपुर, अमरजीत सिंह सरपंच दरवेश पिंड, राजू भनोट सरपंच भुलाराई, दर्शी ऊंचा पिंड, अमरिंदर सिंह ब्लाक प्रधान, सुखचैन सिंह पूर्व सरपंच बघाना भी मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।