Rewari News: कार को रोडवेज ने मारी टक्कर, भाजपा की रैली में जा रहे तीन युवक गंभीर रूप से घायल
एनएच 71 पर पाल्हावास टोल के समीप हाईवे पर चढ़ते समय रेवाड़ी की ओर से जा रही एक रोडवेज की बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद तीनों की हालात में सुधार है।

विस्तार
पटौदी में आयोजित भाजपा की रैली में शामिल होने जा रहे कोसली के लुखी गांव निवासी तीन युवकों की कार रविवार को करीब साढ़े 10 बजे पाल्हावास टोल के समीप मेंहदीपुर बालाजी से रोहतक जा रकी एक रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को घायलों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।

जानकारी के अनुसार कोसली क्षेत्र के गांव लूखी निवासी मन्नू उर्फ दुष्यंत, जतिन और जितेंद्र कुमार कार में सवार होकर पटौदी में आयोजित भाजपा की रैली में शामिल होने जा रहे थे। एनएच 71 पर पाल्हावास टोल के समीप हाईवे पर चढ़ते समय रेवाड़ी की ओर से जा रही एक रोडवेज की बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद तीनों की हालात में सुधार है।
महेंद्रगढ़: सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
गांव पाली के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मालिया की ढाणी निवासी पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
नारनौल निवासी कृष्ण ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को उसका भाई बाइक पर सवार होकर मालिया की ढाणी महेंद्रगढ़ से नारनौल जा रहा था। गांव पाली के पास तेजी गति एवं लापरवाही से आ रही एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।