{"_id":"6974b4b2bc760acaa8017b1a","slug":"a-modern-film-city-worth-rs-400-crore-will-be-built-in-chhattisgarh-cm-vishnudev-sai-performs-bhoomi-pujan-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG News: छत्तीसगढ़ में बनेगी 400 करोड़ की आधुनिक फिल्म सिटी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया भूमि पूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: छत्तीसगढ़ में बनेगी 400 करोड़ की आधुनिक फिल्म सिटी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया भूमि पूजन
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sat, 24 Jan 2026 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि राज्य में लंबे समय से फिल्म सिटी की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है। आज फिल्म सिटी और आदिवासी कन्वेंशन सेंटर का विधिवत भूमि पूजन कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया फिल्म सिटी का भूमि पूजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग को नई पहचान मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि राज्य में लंबे समय से फिल्म सिटी की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है। आज फिल्म सिटी और आदिवासी कन्वेंशन सेंटर का विधिवत भूमि पूजन कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह परियोजना छत्तीसगढ़ के कलाकारों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्षों में यहां एक आधुनिक और सुविधाओं से युक्त फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा।
यह फिल्म सिटी लगभग 93 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी। परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में राज्य सरकार खुद विकास कार्य कराएगी, जिसके लिए 150 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह परियोजना छत्तीसगढ़ के कलाकारों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्षों में यहां एक आधुनिक और सुविधाओं से युक्त फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह फिल्म सिटी लगभग 93 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी। परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में राज्य सरकार खुद विकास कार्य कराएगी, जिसके लिए 150 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।