सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Air facility will be expanded in Bilaspur: Union Minister Tokhan Sahu met Defense Minister Rajnath Singh

बिलासपुर में होगा हवाई सुविधा का विस्तार: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Tue, 09 Sep 2025 05:21 PM IST
विज्ञापन
सार

Bilaspur News: बिलासपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार को गति देने के उद्देश्य से केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने हाल ही में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। 

Air facility will be expanded in Bilaspur: Union Minister Tokhan Sahu met Defense Minister Rajnath Singh
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोे ज्ञापन सौंपते हुए - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Bilaspur News: बिलासपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार को गति देने के उद्देश्य से केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने हाल ही में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर हवाई अड्डे के विकास के लिये रक्षा मंत्रालय के पास पड़ी 1012 एकड़ भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित करने के संबंध में एक संयुक्त बैठक बुलाने का आग्रह किया।

loader
Trending Videos


साहू ने कहा कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर और एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र है। यहाँ उच्च न्यायालय के साथ-साथ एसईसीएल, एनटीपीसी और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जैसी अनेक केंद्रीय संस्थाओं के मुख्यालय स्थित हैं। इसके अलावा, शहर में कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान भी हैं। इन सबके बावजूद, मौजूदा हवाई सुविधाएँ शहर की बढ़ती आवश्यकताओं के अनुरूप पर्याप्त नहीं हैं और लंबे समय से इनके विस्तार की मांग की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के विस्तार में सबसे बड़ी अड़चन भूमि की है। हवाई अड्डे के आसपास की 1012 एकड़ जमीन रक्षा मंत्रालय ने आर्मी ट्रेनिंग सेंटर के लिए अधिग्रहित की थी, लेकिन अब ट्रेनिंग सेंटर रायपुर में स्थापित हो चुका है। यह ज़मीन अनुपयोगी पड़ी हुई है। रनवे विस्तार के लिए इसमें से केवल 290 एकड़ भूमि की आवश्यकता है, लेकिन इस भूमि के मुआवज़े को लेकर राज्य सरकार और सेना के बीच मतभेद बना हुआ है।




साहू ने इस मुद्दे के समाधान के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया कि छत्तीसगढ़ सरकार और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाई जाए। उनका मानना है कि संवाद और सहयोग से कोई ठोस समाधान निकलेगा, जिससे बिलासपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार का मार्ग प्रशस्त होगा। यह कदम न केवल क्षेत्रीय परिवहन सुविधा को बेहतर बनाएगा बल्कि शहर के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए भी अहम साबित होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed