{"_id":"6974cef804128dcb760e1acb","slug":"air-india-flight-cancelled-raipur-delhi-flight-will-remain-cancelled-till-january-26-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air India flight cancelled: गणतंत्र दिवस की सुरक्षा का असर, रायपुर–दिल्ली फ्लाइट 26 जनवरी तक रहेगी कैंसिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Air India flight cancelled: गणतंत्र दिवस की सुरक्षा का असर, रायपुर–दिल्ली फ्लाइट 26 जनवरी तक रहेगी कैंसिल
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:24 PM IST
विज्ञापन
सार
एयर इंडिया ने रायपुर से दिल्ली और दिल्ली से रायपुर जाने वाली अपनी नियमित उड़ानों को 26 जनवरी तक अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसका सीधा असर हवाई सेवाओं पर पड़ा है। एयर इंडिया ने रायपुर से दिल्ली और दिल्ली से रायपुर जाने वाली अपनी नियमित उड़ानों को 26 जनवरी तक अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।
एयरलाइन के मुताबिक, दिल्ली के एयर स्पेस में अतिरिक्त सुरक्षा प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसी वजह से उड़ानों के संचालन में बदलाव किया गया है। रद्द की गई उड़ानों में रायपुर से सुबह उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI 1718 भी शामिल है। इस फैसले से उन यात्रियों को परेशानी हो सकती है, जिन्होंने पहले से टिकट बुक करा रखी थी। एयर इंडिया और एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें।
यात्रियों को मिलेगा रिफंड और वैकल्पिक व्यवस्था
एयर इंडिया ने बताया है कि जिन यात्रियों की उड़ान रद्द हुई है, उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा। इसके अलावा, चाहने पर उन्हें दूसरी उपलब्ध फ्लाइट में सीट भी दी जा सकती है।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह व्यवस्था केवल गणतंत्र दिवस तक के लिए है। समारोह खत्म होने के बाद उड़ानों का संचालन सामान्य हो जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयर इंडिया की वेबसाइट या हेल्पलाइन से ताजा जानकारी लेकर ही एयरपोर्ट जाएं।
Trending Videos
एयरलाइन के मुताबिक, दिल्ली के एयर स्पेस में अतिरिक्त सुरक्षा प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसी वजह से उड़ानों के संचालन में बदलाव किया गया है। रद्द की गई उड़ानों में रायपुर से सुबह उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI 1718 भी शामिल है। इस फैसले से उन यात्रियों को परेशानी हो सकती है, जिन्होंने पहले से टिकट बुक करा रखी थी। एयर इंडिया और एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों को मिलेगा रिफंड और वैकल्पिक व्यवस्था
एयर इंडिया ने बताया है कि जिन यात्रियों की उड़ान रद्द हुई है, उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा। इसके अलावा, चाहने पर उन्हें दूसरी उपलब्ध फ्लाइट में सीट भी दी जा सकती है।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह व्यवस्था केवल गणतंत्र दिवस तक के लिए है। समारोह खत्म होने के बाद उड़ानों का संचालन सामान्य हो जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयर इंडिया की वेबसाइट या हेल्पलाइन से ताजा जानकारी लेकर ही एयरपोर्ट जाएं।