सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Ambikapur News ›   Claiming to form Congress government in Ambikapur Deputy CM TS Singhdev said Yeh dil maange more

काका-बाबा की जोड़ी से काम नहीं: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बोले- ये दिल मांगे मोर... फिर बनेगी सरकार

अमर उजाला नेटवर्क, अंबिकापुर Published by: अनुज कुमार Updated Fri, 30 Jun 2023 04:26 PM IST
सार

अंबिकापुर में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये दिल मांगे मोर। टीएस बाबा ने आगे कहा कि अगले चुनाव में प्रदेश में सिर्फ काका-बाबा से काम नहीं चलेगा।

विज्ञापन
Claiming to form Congress government in Ambikapur Deputy CM TS Singhdev said Yeh dil maange more
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ का पहला उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद अपने गृहक्षेत्र अंबिकापुर के प्रवास पर देर रात पहुंचे टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं ये दिल मांगे मोर... यह न रहा तो जीवन में ठहराव आ जाएगा। टीएस सिंहदेव ने कहा कि अगले चुनाव में प्रदेश में सिर्फ काका-बाबा से काम नहीं चलेगा। यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वे वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं। प्रशासन जनोन्मुखी होना चाहिए। कार्यकर्ताओं को भी लगे कि हमारी सरकार है और वे काम करने के लिए आगे आएं। 

Trending Videos

सरगुजा संभाग के लोगों की डिप्टी सीएम ने की तारीफ
उपमुख्यमंत्री बनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बीती देर रात 12.30 बजे अंबिकापुर पहुंचे तो समर्थकों ने उनका आतिशी स्वागत किया। अंबिकापुर सीमा से लेकर राजीव भवन तक कार्यकर्ताओं का हुजुम उनके स्वागत में उमड़ा रहा। राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंहदेव ने कहा कि पिछले चुनाव में छत्तीसगढ़ में सिर्फ सरगुजा संभाग ऐसा था, जिसमें शत प्रतिशत विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली। शायद इसमें लोगों की भावना थी कि संभाग से प्रदेश का सीएम होगा। यह बात कांग्रेस के हाईकमान तक भी अन्य माध्यमों से पहुंची होगी और यह जवाबदेही दी गई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले चुनाव की तरह करना होगा काम
उन्होंने आगे कहा कि मुझे सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए जवाबदारी सौंपी गई है, ताकी प्रदेश में एक साथ काम कर सकें। जिस तरह से पिछले चुनाव में एकजुट होकर हमने काम किया था और कहा कि कांग्रेस पार्टी में गाहे-बगाहे इस बात की चर्चाएं थी कि तालमेल नहीं होने और खटपट की स्थितियां आए दिन देखने को मिलती थी। यह सारी परिस्थितियों को दूर करने के लिए आलाकमान ने डिप्टी सीएम की जवाबदारी दी है। सिंहदेव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री बनाने से कुछ नहीं बदला है, सिर्फ टीम का एक उपकप्तान बना दिया गया है। जो टीम काम कर रही है, उसमें कोई परिवर्तन नहीं है।

चुनाव में कांग्रेस का 60 से 75 सीट जीतने का दावा
छत्तीसगढ़ में 2018 से पहले जय-वीरू की जोड़ी ने प्रदेश में खूब सुर्खियां बटोरी और सरकार बनाने में भी अहम भूमिका भी निभाई। अब डिप्टी सीएम बनने के बाद काका-बाबा की जोड़ी के साथ आने से प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी को उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में सिर्फ काका-बाबा की जोड़ी से काम नहीं चलेगा। प्रदेश में 23 हजार पोलिंग बूथ हैं। काका और बाबा कहां-कहां जाएंगे। हमें सबको एक साथ लेकर चलना होगा, तभी हम प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने में सफल होंगे। 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे तो ही हम 46 सीट या उससे आगे 60 सीट या 75 सीटों तक पहुंच सकते हैं। 

वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्था से संतुष्ट नहीं
उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा कि वे वर्तमान में चल रही प्रशासनिक व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं। सिंहदेव ने कहा कि प्रयास रहेगा कि जनोन्मुखी प्रशासन होना चाहिए। प्रशासन में लोगों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगना चाहिए कि हम प्रशासन में काम करने के लिए आगे आना चाह रहे हैं। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सुबह सरगुजा राजपरिवार की कुलदेवी मां महामाया के दर्शन किए।  पूजा अर्चना के बाद अंबिकापुर से सड़क मार्ग द्वारा बेलतरा चले गए। बेलतरा में कांग्रेस का बूथ स्तरीय कार्यक्रम और बिलासपुर में भी आयोजित कार्यक्रमों में सिंहदेव आज शिरकत करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed