{"_id":"695950f1cd2b40f0100a25b1","slug":"body-of-newborn-baby-was-found-in-toilet-of-shaheed-hospital-2026-01-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हॉस्पिटल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव: परिसर में मचा हड़कंप, स्टाफ से पूछताछ; सीसीटीवी खंगाले जा रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हॉस्पिटल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव: परिसर में मचा हड़कंप, स्टाफ से पूछताछ; सीसीटीवी खंगाले जा रहे
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 03 Jan 2026 10:55 PM IST
विज्ञापन
सार
बालोद के एक हॉस्पिटल के टॉयलेट में नवजात शिशु का शव बरामद होने से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगालकर स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।
शहीद हॉस्पिटल में मिला शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र स्थित शहीद हॉस्पिटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब हॉस्पिटल के टॉयलेट में एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिससे अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही दल्लीराजहरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा। इस बीच, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल प्रबंधन की भूमिका पर उठाए जा रहे सवाल
इस हृदय विदारक घटना के बाद से शहीद हॉस्पिटल के प्रबंधन की भूमिका पर गंभीर प्रश्न उठाए जा रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर नवजात शिशु का शव हॉस्पिटल के टॉयलेट तक कैसे पहुंचा और इस दुखद घटना में किन लोगों की लापरवाही या संलिप्तता हो सकती है।
इस दिशा में जांच को आगे बढ़ाने के लिए, हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ ही, पुलिस हॉस्पिटल के स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी जुटाई जा सके। यह घटना समाज में स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा और जवाबदेही को लेकर चिंताएं बढ़ाती है।
