{"_id":"6963ccc111270342c3071e0c","slug":"police-arrested-17-gamblers-in-bemetra-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"बेमेतरा में बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने 17 जुआरियों को किया गिरफ्तार, नगदी सहित मोबाइल और बाइक जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेमेतरा में बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने 17 जुआरियों को किया गिरफ्तार, नगदी सहित मोबाइल और बाइक जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 11 Jan 2026 09:46 PM IST
विज्ञापन
सार
बेमेतरा पुलिस और साइबर सेल ने परपोडी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंदरचुआ में नहर किनारे चल रहे जुआ पर रेड की। इस दौरान 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर 1.26 लाख रुपये नगद, 16 मोबाइल और 8 बाइक जब्त की गईं, कुल कीमत लगभग 5.9 लाख रुपये है।
पकड़े गए जुआरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेमेतरा पुलिस ने जुआ के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नहर किनारे चल रहे जुआ फंड में रेड कार्रवाई कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1.26 लाख रुपये नगद जब्त किया है। इसके अलावा आठ बाइक, 16 मोबाइल को भी जब्त किया है।
Trending Videos
एडिशनल एसपी हरीश कुमार यादव ने बताया कि यह कार्रवाई बेमेतरा साइबर सेल औऱ थाना परपोडी पुलिस ने किया है। पुलिस टीम ने परपोडी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंदरचुआ में नहर नाली खार धरसा रोड पर यह कार्रवाई किया है। इस कार्रवाई में 17 जुआरियों से नगद रकम एक लाख 26 हजार रुपये, 16 नग मोबाइल कीमत करीबन 64 हजार रुपये, आठ बाइक कीमत करीब चार लाख रुपये, कुल कीमत 5,90,900 है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्रवाई के दौरान कई आरोपी फरार हो गए हैं। जिन आरोपी को पकड़ा गया है वे बेमेतरा, दुर्ग, केसीजी (खैरागढ़) जिले रहने वाले हैं। दूसरे जिले से भी लोग यहां जुआ खेलने के लिए पहुंचे थे। इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।