{"_id":"68b698d759a24848540ae008","slug":"big-theft-by-breaking-into-atmanand-school-of-bijapur-2025-09-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भोपालपटनम के एक स्कूल में बड़ी चोरी: प्रिंसिपल रूम में चार साल से बिछे थे DVR-केबल तार, अब तक नहीं लगे CCTV?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भोपालपटनम के एक स्कूल में बड़ी चोरी: प्रिंसिपल रूम में चार साल से बिछे थे DVR-केबल तार, अब तक नहीं लगे CCTV?
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 02 Sep 2025 12:42 PM IST
सार
बीजापुर के एक स्कूल में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। जहां पर सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। स्कूल में प्रिंसिपल के रूम को निशाना बनाया गया है।
विज्ञापन
स्कूल में चोरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीती दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने भोपालपटनम स्थित आत्मानंद स्कूल में सेंध लगाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, चोरों ने प्रिंसिपल के कमरे के दरवाजे को लात से मारकर तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। दरवाजा प्लाई का बना हुआ था और कमजोर होने की वजह से आसानी से टूट गया।
Trending Videos
हैरानी की बात यह है कि ताला जस का तस अपनी जगह पर लगा रहा, लेकिन दरवाजे पर जूतों के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। कमरे से चोर दो नग सीपीयू, एक डेस्कटॉप बैटरी, माउस व कीबोर्ड चोरी कर ले गए। सबसे मजे की बात यह है कि स्कूल परिसर में डीवीआर और केबलिंग लगभग 4 साल पहले से बिछाई गई थी, लेकिन कैमरे अब तक नहीं लगाए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कारण पूरी घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी। चोरी गया कंप्यूटर सिस्टम प्रिंसिपल कक्ष में रखा था, जहां विद्यार्थियों की उपस्थिति, परीक्षाओं से जुड़े दस्तावेज, फीस रिकार्ड और विभागीय पत्राचार की फाइलें सुरक्षित थीं। अब डेटा चोरी हो जाने से शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में गंभीर बाधा आने की आशंका है।
नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं
नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने लोगों में भय का माहौल बना दिया है। बताया जा रहा है कि बीते दस दिनों के भीतर यह दूसरी बड़ी चोरी की वारदात है। इससे पहले हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया था, लेकिन अब फिर से हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
क्या बोले थाना प्रभारी
भोपालपटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि आत्मानंद स्कूल में हुई चोरी की घटना गंभीर मामला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। चोरों ने जिस तरीके से स्कूल को निशाना बनाया है, उससे साफ है कि यह सुनियोजित वारदात है। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।