सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bijapur News ›   Disillusionment with red terror 22 Naxalites including six with a bounty of Rs 11 lakh surrendered in Bijapur

लाल आतंक से मोहभंग : 11 लाख रुपये के छह इनामी समेत 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर

अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर Published by: Digvijay Singh Updated Sun, 23 Mar 2025 06:16 PM IST
सार

बीजापुर में लाल आतंक को यहां एक बार फिर झटका लगा है। 11 लाख के 6 इनामी नक्सलियों सहित 22  नक्सलियों ने नक्सलपंथ से तौबा करते हुए आतंक के रास्ता को छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

विज्ञापन
Disillusionment with red terror 22 Naxalites including six with a bounty of Rs 11 lakh surrendered in Bijapur
22 नक्सलियों ने किया सरेंडर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीजापुर में लाल आतंक को यहां एक बार फिर झटका लगा है। 11 लाख के 6 इनामी नक्सलियों सहित 22  नक्सलियों ने नक्सलपंथ से तौबा करते हुए आतंक के रास्ता को छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी , प्लाटून नम्बर 9 व 10 के पार्टी सदस्य, गंगालुर एरिया कमेटी के हिरमागुंडा आरपीसी व पामेड़ एरिया कमेटी व कोंडापल्ली आरपीसी के सदस्य शामिल है। 

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान व सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर  01. आयतू पुनेम उर्फ गट्टा पिता सोमलू उम्र 26 वर्ष साकिन कोरसागुडा स्कूलपारा थाना बासागुड़ा पद AOB डिवीजन अन्तर्गत प्लाटून नं. 01 पार्टी सदस्य, ईनाम -02.00 लाख वर्ष 2014 से सक्रिय। 


02.    पाण्डू कुंजाम पिता मंगू कुंजाम उम्र 18 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली कुम्हारपारा थाना तर्रेम पद प्लाटून नं. 09 का पार्टी सदस्य ईनाम राशि 02.00 लाख, वर्ष 2011 से सक्रिय

03.    कोसी तामो पिता मंगलू उम्र 20 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली तामोपारा थाना तर्रेम पद प्लाटून नं. 10 का पार्टी सदस्य ईनाम राशि 02.00 लाख, वर्ष 2022 से सक्रिय

04.    सोना कुंजाम पिता हुंगा कुंजाम उम्र 18 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली तामोपारा थाना तर्रेम पद तेलंगाना स्टेट कमेटी अन्तर्गत प्लाटून में पार्टी सदस्य  ईनाम राशि 02.00 लाख, वर्ष 2016 से सक्रिय

05.    लिंगेश पदम उर्फ मेसू पदम पिता स्व. चिन्ना पदम उम्र 26 वर्ष साकिन सावनार मुकापारा थाना गंगालूर पद गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य/सप्लाई टीम सदस्य ईनाम राशि- 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2010 से सक्रिय

06.    टिबरू राम माड़वी उर्फ बड्डे पिता बुधराम उम्र 35 वर्ष साकिन चोखनपाल खालेपारा थाना गंगालूर पद कमकानार आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, ईनाम राशि 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2005 से सक्रिय

07.    लखमा कड़ती पिता मंगू उम्र 35 वर्ष साकिन चोखनपाल खालेपारा थाना गंगालूर पद ग्राम कमकानार डीएकेएमएस अध्यक्ष,  वर्ष 2005 से सक्रिय

08.    आयता पण्डा पिता जिता पण्डा उम्र 45 वर्ष साकिन जीड़पल्ली पटेलपारा थाना तर्रेम पद ग्राम जीडपल्ली डीएकेएमएस अध्यक्ष वर्ष 2001 से सक्रिय

09.    मंगू हेमला पिता पाण्डू उम्र 37 वर्ष साकिन हिरमागुण्डा पटेलपारा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ‘ए’ सेक्शन कमाण्डर वर्ष 2003 से सक्रिय

10.    भीमा पोटाम पिता आयतू उम्र्र 27 वर्ष साकिन हिरमागुण्डा गायतापारा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ‘बी’ सेक्शन कमाण्डर वर्ष 2009 से सक्रिय

11.    राजू वेको पिता मासा वेको उम्र 33 वर्ष साकिन हिरमागुण्डा गोदेपारा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ‘सी’ सेक्शन कमाण्डर वर्ष 2006 से सक्रिय

12.    बुधरी मड़कम पिता जोगा उम्र 27 वर्ष साकिन हिरमागुण्डा कोटेलपारा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी सीएनएम सदस्य वर्ष 2009 से सक्रिय

13.    हिड़मा मण्डावी पिता मडका उम्र 45 वर्ष साकिन हिरमागुण्डा कोटेलपारा थाना गंगालूर पद ग्राम हिरमागुण्डा भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर वर्ष 2001 से सक्रिय

14.    जोगा माड़वी पिता मड़का माड़वी उम्र 30 वर्ष साकिन हिरमागुण्डा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन सदस्य वर्ष 2007 से सक्रिय 

15.    पोज्जा तामो पिता माडा तामो उम्र 30 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली कुम्हारपारा थाना तर्रेम पद कोण्डापल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य वर्ष 2012 से सक्रिय

16.    हुंगा मुचाकी पिता पोज्जा उम्र्र 27 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली सिंगापारा थाना तर्रेम पद कोण्डापल्ली आरपीसी सीएनएम सदस्य वर्ष 2005 से सक्रिय

17.    महेश एसम पिता भीमा उम्र 21 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली भोगामपारा थाना तर्रेम पद ग्राम कोण्डापल्ली जीआरडी सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय

18.    चैतू मोड़ियाम पिता मंगलू उम्र 27 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली कुम्हारपारा थाना तर्रेम पद कोण्डापल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य वर्ष 2005 से सक्रिय

19.    रामबाबू वेलकम पिता सोमा उम्र 24 वर्ष साकिन जीड़पल्ली पटेलपारा थाना तर्रेम पद ग्राम जीडपल्ली जीआरडी कमाण्डर वर्ष 2016 से सक्रिय

20.     आयतू तामो पिता मंगलू तामो उम्र 25 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली तामोपारा थाना तर्रेम पद ग्राम कोण्डापल्ली जीआरडी सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय

21.    लच्छू मड़कम पिता देवा उम्र 25 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली बाजारपारा थाना तर्रेम पद ग्राम कोण्डापल्ली जीआरडी सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय

22.    वेंकट स्वामी पुनेम पिता कन्हैया स्वामी पुनेम उम्र 53 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली स्कूलपार थाना तर्रेम पद ग्राम कोण्डापल्ली डीएकेएमएस अध्यक्ष/ कोण्डापल्ली मूलवासी बचाओ मंच अध्यक्ष वर्ष 1997 से सक्रिय

संगठन छोड़ने का कारण
छ0ग0 शासन की पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार-प्रसार पुनर्वास योजना के तहत लाभ व परिवार के साथ खुशहाल जीवन जीने की सोच लिये समाज के भटके माओवादियों ने संगठन में उनके कार्यो की उपेक्षा करने] भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर,छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये पच्चीस हजार रूपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed