CG Encounter: बीजापुर और कांकेर में दो अलग-अलग मुठभेड़, 30 नक्सली ढेर; ऑटोमेटिक हथियार व गोला-बारूद बरामद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। अलग-अलग मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए। वहीं, एक जवान बलिदान हो गया है।


विस्तार
बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बीजापुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान का बलिदान हो गया है। बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं। वहीं, दूसरी और कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार नक्सली मारे गए। सभी 30 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा के पास थाना गंगालुर क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर संयुक्त टीम निकली थी। अभियान के दौरान आज सुबह 7 बजे से माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग शुरू हो गई।
बीजापुर मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 26 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के एक जवान का बलिदान हो गया है। मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और दंतेवाड़ा की सरहद के जंगली क्षेत्र गंगालुर थाना इलाके के तोड़का एंड्री के जंगल में सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की खबर है।
अगले साल 31 मार्च से पहले नक्सलमुक्त होगा देश - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षाबलों के दो अलग-अलग ऑपरेशन्स में 30 नक्सली मारे गए।
‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।
— Amit Shah (@AmitShah) March 20, 2025
मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की…
मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।
बीजापुर जिले में ग्राउंड जीरो के पास से दृश्य
जवान मुठभेड़ स्थल से लौट रहे हैं। नक्सलियों के शव और अन्य सामग्री भी बरामद की गई। बीजापुर-दंतेवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान अब तक 26 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
#WATCH | Chhattisgarh: Visuals from near ground zero in Bijapur District where jawans are returning from the encounter site. Bodies of Naxalites and other materials were also recovered.
— ANI (@ANI) March 20, 2025
So far, the bodies of 26 Naxalites have been recovered during the encounter in… pic.twitter.com/5mSf3JHWsu
कुल 30 नक्सली ढेर, एक जवान बलिदान
. बीजापुर मुठभेड़ में अब तक कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद।
. कांकेर मुठभेड़ में अब तक कुल चार नक्सलियों के शव बरामद।
. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद भी बरामद।
. डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, डीआरजी सुकमा, बस्तर फाइटर, कोबरा और सीआरपीएफ के संयुक्त बल बीजापुर ऑपरेशन का हिस्सा थे।
. कांकेर ऑपरेशन में डीआरजी कांकेर, बस्तर फाइटर और बीएसएफ के संयुक्त बल ऑपरेशन का हिस्सा थे।
. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एके-47, एसएलआर, आईएनएसएएस राइफल, राइफल 303, रॉकेट लांचर और बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ।
. मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के जवान राजू ओयम बलिदान हो गए।
ये भी पढ़ें : कोरबा में दर्दनाक हादसा: देर रात ट्रक और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, दोनों वाहनों में लगी भीषण आग
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.