{"_id":"65a019ca8e4d6474530ecf67","slug":"four-arrested-under-anti-naxalite-operation-in-bijapur-2024-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीजापुर में सुरक्षाबलों का एक्शन: नक्सल विरोधी अभियान के तहत चार गिरफ्तार, हत्या-विस्फोट की घटना में थे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीजापुर में सुरक्षाबलों का एक्शन: नक्सल विरोधी अभियान के तहत चार गिरफ्तार, हत्या-विस्फोट की घटना में थे शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर (छत्तीसगढ़)
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 11 Jan 2024 10:11 PM IST
सार
बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान चार नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं।
विज्ञापन
नक्सली गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या में, एक ग्रामीण की हत्या में और दो नक्सली विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।
Trending Videos
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बीजापुर पुलिस ने 23 दिसम्बर 2023 को गोरना गांव के पास एक आत्मसमर्पित नक्सली किशन उर्फ छोटू कुरसम की हत्या के मामले में फरार रहे आरोपी मिलिशिया सदस्य दुला कुरसम पिता आयतु कुरसम उम्र 21 निवासी पटेलपारा को गोरना से पकड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआरजी की टीम नैमेड व भैरमगढ़ क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान दुरधा के जंगल को सर्च करने के दौरान 2 संदिग्ध को पकड़ा गया। जिनके पास से 5 किलो का टिफिन बम, कोडेक्स वायर, डेटोनेटर, फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी बरामद की।
पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम भूमकाल मिलिशिया सदस्य मासा उरसा पिता स्व. सोमलु उरसा उम्र 30 निवासी सरपंच पारा कचिलवार व भूमकाल मिलिशिया सदस्य सोमलु हेमला पिता बुधराम हेमला उम्र 35 निवासी स्कूलपारा दुरधा थाना नैमेड का होना बताया गया।
वहीं बुधवार को डीआरजी की टीम द्वारा कमकानार चोखनपाल क्षेत्र में सर्च कार्रवाई के दौरान मिलिशिया सदस्य माड़वी लक्खू पिता गुड्डू उम्र 41 खालेपारा चोखनपाल थाना गंगालूर को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, 20 अप्रैल 2008 को कमकानार के 2 ग्रामीणों की हत्या करने और 23 जून 2009 को चोखनपाल कमकानार के बीच जंगल मे पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ की घटना में शामिल था। उसके खिलाफ गंगालूर थाना में दो स्थाई वारंट लंबित हैं। पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर, नैमेड और जांगला में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।