{"_id":"6824bf1a954702cbfd07d48a","slug":"head-constable-fired-in-the-air-in-bhairamgarh-in-bijapur-2025-05-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijapur News: भैरमगढ़ में हेड कांस्टेबल ने की हवा में फायरिंग, हिरासत में लेकर किया निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijapur News: भैरमगढ़ में हेड कांस्टेबल ने की हवा में फायरिंग, हिरासत में लेकर किया निलंबित
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 14 May 2025 09:34 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक हेड कांस्टेबल ने हवा में फायरिंग कर दी। इस घटना में किसी के चोट नहीं लगी है। पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है।
विज्ञापन
हेड कांस्टेबल निलंबित
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गंभीर घटना में हेड कांस्टेबल जलन कुमार कर्मा द्वारा हवा में फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना शाम लगभग 5 बजे थाना से करीब 3 किमी दूर एक खुले स्थान पर घटी। जहां जलन कुमार अपने परिचित लव कुमार रायडू व अन्य दो स्थानीय व्यक्तियों से मिलने गया था।
Trending Videos
मुलाकात के दौरान किसी बात को लेकर आपसी बहस हो गई, जिससे उत्तेजित होकर जलन कुमार ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से हवा में गोली चला दी। गनीमत रही कि इस फायरिंग से कोई जनहानि नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जलन कुमार को हिरासत में ले लिया तथा उसकी सर्विस रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने हेड कांस्टेबल जलन कुमार कर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उसके विरुद्ध अग्रिम कानूनी एवं विभागीय कार्यवाही की जा रही है।