{"_id":"675548ade52139463703f6a3","slug":"naxalites-killed-a-woman-accusing-her-of-being-an-informer-2024-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"नक्सलियों ने फिर की कायराना करतूत: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बाद एक और महिला की हत्या की, मुखबिरी का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नक्सलियों ने फिर की कायराना करतूत: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बाद एक और महिला की हत्या की, मुखबिरी का लगाया आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 08 Dec 2024 12:50 PM IST
सार
बीजापुर के तिम्मापुर में एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या कर चौबीस घंटे भी नहीं हुए थे कि नक्सलियों ने एक और महिला की मुखबिरी के नाम पर गला घोंटकर हत्या कर दी है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीजापुर के तिम्मापुर में एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या कर चौबीस घंटे भी नहीं हुए थे कि नक्सलियों ने एक और महिला की मुखबिरी के नाम पर गला घोंटकर हत्या कर दी है। इस वारदात में नक्सलियों ने महिला के पति को डंडों से बेरहमी से पीटा। इधर, नक्सलियों द्वारा बीते तीन दिनों में दो पूर्व सरपंच व दो महिलाओं की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है।
Trending Videos
मिली जानकारी के मुताबिक, मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लोदेड़ से शनिवार की सुबह 8 बजे नक्सलियों ने महिला सुकरा यालम और उसके पति रामैया यालम का अपहरण कर अपने साथ गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल ले गए। वहां, नक्सलियों ने महिला सुकरा पर तेलंगाना पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए, रस्सी से उसका गला घोंटकर उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। वहीं, नक्सलियों ने सुकरा के पति रामैया को डंडों से पीटकर उसे रिहा कर दिया। देर रात वारदात की सूचना मिलने के बाद आज सुबह मौके पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि नक्सलियों ने बीते तीन दिनों में दो पूर्व सरपंच सुकलु फरसा व सुखराम अवलम की हत्या कर दी थी। वहीं, शुक्रवार की रात नक्सलियों ने महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उसके बेटे के सामने हत्या कर दी थी। अब नक्सलियों तेलंगाना पुलिस के लिए मुखबिरी करने के नाम पर महिला सुकरा को मौत के घाट उतार दिया है।