{"_id":"65eea0f0c51dff1e67033abb","slug":"woman-whom-police-had-declared-a-reward-of-one-lakh-as-fake-was-called-fake-by-naxalites-in-bijapur-2024-03-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijapur: पुलिस ने जिस महिला को बताया एक लाख की ईनामी, नक्सलियों ने पुलिस के दावे को बताया फर्जी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijapur: पुलिस ने जिस महिला को बताया एक लाख की ईनामी, नक्सलियों ने पुलिस के दावे को बताया फर्जी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीजापुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 11 Mar 2024 11:43 AM IST
सार
छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक ईनामी नक्सली महिला को गिरफ्तार किया था। जिसे अब नक्सलियों ने फर्जी मामला बताया है और साथ ही पुलिस के सामने एक शर्त भी रखी है।
विज्ञापन
सांकेतिक फोटो
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
दो मार्च को पुलिस ने पामेड़ थाना क्षेत्र के जारपल्ली के जंगल से जिस एक लाख रुपये की ईनामी महिला नक्सली कट्टम रामबाई को गिरफ्तार कर न्ययालय में पेश करने का प्रेसनोट जारी किया था। अब उस मामले को लेकर नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेसनोट जारी कर पुलिस की उस कार्यवाही को फर्जी बताते हुए रामबाई को बिना शर्त रिहा करने की बात कही है।
नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव गंगा ने नौ मार्च को प्रेसनोट जारी कर कहा था कि दो मार्च 2024 को बीजापुर जिला पामेड़ थाना अंतर्गत ग्राम जारपल्ली के जंगल से एक लाख की ईनामी महिला माओवादी कट्टम रामबाई को गिरफ्तार करने का पुलिस प्रशासन द्वारा प्रेसनोट जारी किया गया। मगर यह एक फर्जी गिरफ्तारी और सफेद झूठ के सिवा कुछ नहीं है।
प्रेसनोट में सचिव गंगा ने लिखा है कि सच्चाई यह है कि कट्टम रामबाई अपने परिजनों और गांव वालों के साथ मिलकर तेलंगाना मिर्ची तोड़ने और कुली मजदूरी करने गई हुई। इसी दौरान डीआरजी ने वहां से उठाकर पामेड़ थाना में एक झूठा केस दर्ज करके उन्हें जेल में बंद कर दिया।
ये घटना एक मात्र उदाहरण भर है। पिछले कई सालों से और अभी भी बड़ी संख्या में लोगों को अवैध गिरफ्तारियां कर रहे हैं। प्रेसनोट में पड़ोसी राज्यों में कुली मजदूरी के लिए जा रहे लोगों की अवैध गिरफ्तारियां करके झूठे केसों फंसाकर जेल में भेजने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने व कमलापुर निवासी कट्टम रामबाई को बिना शर्त रिहा करने की बात लिखी गई हैं।
Trending Videos
नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव गंगा ने नौ मार्च को प्रेसनोट जारी कर कहा था कि दो मार्च 2024 को बीजापुर जिला पामेड़ थाना अंतर्गत ग्राम जारपल्ली के जंगल से एक लाख की ईनामी महिला माओवादी कट्टम रामबाई को गिरफ्तार करने का पुलिस प्रशासन द्वारा प्रेसनोट जारी किया गया। मगर यह एक फर्जी गिरफ्तारी और सफेद झूठ के सिवा कुछ नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेसनोट में सचिव गंगा ने लिखा है कि सच्चाई यह है कि कट्टम रामबाई अपने परिजनों और गांव वालों के साथ मिलकर तेलंगाना मिर्ची तोड़ने और कुली मजदूरी करने गई हुई। इसी दौरान डीआरजी ने वहां से उठाकर पामेड़ थाना में एक झूठा केस दर्ज करके उन्हें जेल में बंद कर दिया।
ये घटना एक मात्र उदाहरण भर है। पिछले कई सालों से और अभी भी बड़ी संख्या में लोगों को अवैध गिरफ्तारियां कर रहे हैं। प्रेसनोट में पड़ोसी राज्यों में कुली मजदूरी के लिए जा रहे लोगों की अवैध गिरफ्तारियां करके झूठे केसों फंसाकर जेल में भेजने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने व कमलापुर निवासी कट्टम रामबाई को बिना शर्त रिहा करने की बात लिखी गई हैं।