{"_id":"68beee8122c84669be0b7b16","slug":"businessman-burnt-body-was-found-under-suspicious-circumstances-police-suspect-suicide-in-balrampur-ramanujgan-2025-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलरामपुर रामानुजगंज: व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में जली लाश मिली, पुलिस ने आत्महत्या की जताई आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलरामपुर रामानुजगंज: व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में जली लाश मिली, पुलिस ने आत्महत्या की जताई आशंका
अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर रामानुजगंज
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 08 Sep 2025 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार
बलरामपुर रामानुजगंज बजिले के झलरिया गाँव के जंगल में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आया है। सेमरसोत से डौरा जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले झलरिया गाँव के जंगल में राजपुर के खुटहनपारा निवासी मुंद्रिका सोनी का जला हुआ शव बरामद हुआ है।

व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में जली लाश मिली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलरामपुर रामानुजगंज बजिले के झलरिया गाँव के जंगल में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आया है। सेमरसोत से डौरा जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले झलरिया गाँव के जंगल में राजपुर के खुटहनपारा निवासी मुंद्रिका सोनी का जला हुआ शव बरामद हुआ है।

Trending Videos
घटना दिनांक 7 सितंबर दिन रविवार की शाम की बताई जा रही है। बलरामपुर जिले के राजपुर खुटहनपारा निवासी मुद्रिका सोनी उम्र 72 वर्ष दिनाँक 7 सितंबर को दोपहर 12 बजे अपने घर से बिना बताए निकले थे। जिनका शाम तक कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों ने उन्हें काफी ढूढ़ने की कोशिश की परंतु वह नहीं मिले जिसके बाद परिजनों ने राजपुर में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया। सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि मुंद्रिका सोनी राजपुर के एक दुकान से गेलन झोला व माचिस खरीदी जिसके बाद वे शिवम बस में बैठकर बलरामपुर की ओर निकल गए थे। सोमवार को सुबह पस्ता पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी जिसके बाद परिजन मौके की ओर रवाना हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि झलरिया गांव के सरपंच ने सूचना दी कि जंगल में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पस्ता पुलिस दल मौके पर पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों को बुलाया। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलुओं से जांच कर रही है। मृतक मुद्रिका सोनी सोनार समाज के कर्मठ, जुझारू व्यक्ति थे। घटना से स्वजन सहित पूरे राजपुर में शोक की लहर है। एसडीओपी याकूब मेनन ने बताया कि प्रथम दृष्टितया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है मृतक के द्वारा 5 लीटर का गैलन, झोला माचिस राजपुर से लिया गया था उसके बाद सेमरसोत जंगल में बस से उतरते देखा गया था। गैलन में 5 लीटर पेट्रोल बताया गया मौके पर माचिस गैलन झोला पाया गया उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।