{"_id":"68a8704568a2b906d80c3362","slug":"case-of-death-of-manager-of-minor-forest-produce-cooperative-society-family-members-suspect-murder-in-balrampu-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलरामपुर रामानुजगंज: लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक की मौत का मामला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलरामपुर रामानुजगंज: लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक की मौत का मामला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर रामानुजगंज
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 22 Aug 2025 08:27 PM IST
विज्ञापन
सार
बलरामपुर रामानुजगंज लघु वनोपज सहकारी समिति महावीरगंज के प्रबंधक अजय सिंह की मौत बीते दिनों सड़क दुर्घटना के बाद हो गई थी जिसे लेकर अब उनके स्वजनों के द्वारा इस साजिश एवं हत्या बताया है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलरामपुर रामानुजगंज लघु वनोपज सहकारी समिति महावीरगंज के प्रबंधक अजय सिंह की मौत बीते दिनों सड़क दुर्घटना के बाद हो गई थी जिसे लेकर अब उनके स्वजनों के द्वारा इस साजिश एवं हत्या बताते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्ववाई की मांग की गई है।

Trending Videos
मृतक अजय सिंह के भाई विनय सिंह ने बताया कि भाई अजय सिंह 28 जुलाई को दिनभर विभिन्न स्थानों पर घूम फिर एवं पूर्णता स्वस्थ परंतु उसी दिन रात्रि 10:30 बजे गांव के युवक ने मुझे फोन से बताया कि आपका भाई का दुर्घटना रामानुजगंज वाड्रफनगर रोड में हो गया है हालत गंभीर है। मैं वहां तत्काल पहुंचा प्राथमिक इलाज रामानुजगंज फिर रायपुर ले गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबिकापुर में उनकी मौत हुई विनय ने बताया कि भाई के शरीर में कहीं भी खरोच तक के निशान नहीं थे सिर में दोनों और चोट लगा था। भाई की मौत दुर्घटना में नहीं बल्कि उसे मारा गया है। विनय ने बताया कि कई लोगों से उसके व्यावसायिक लेनदेन थे। कई लोगों से उन्हें मोटा पैसा लेना था। मुझे आशंका है कि उन्ही लोगों के द्वारा भाई की सुंयोजित तरीके से हत्या की गई है। विनय ने घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।