{"_id":"6947b51564592380020fc13e","slug":"chaos-at-a-high-profile-techno-party-with-people-attacking-with-sticks-and-vandalizing-vehicles-in-raipur-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur: हाई-प्रोफाइल टेक्नो पार्टी में बवाल, लाठी-डंडों से हमला और वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur: हाई-प्रोफाइल टेक्नो पार्टी में बवाल, लाठी-डंडों से हमला और वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:21 PM IST
सार
नया रायपुर के ऐलसवेयर होटल में आयोजित टेक्नो पार्टी देर रात उस समय हंगामे में बदल गई, जब पार्टी के दौरान दो गुटों के बीच विवाद भड़क गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गई।
विज्ञापन
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नया रायपुर के ऐलसवेयर होटल में आयोजित टेक्नो पार्टी देर रात उस समय हंगामे में बदल गई, जब पार्टी के दौरान दो गुटों के बीच विवाद भड़क गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गई। आरोप है कि राहुल गवली गैंग से जुड़े लोगों ने शुभम लेखवानी पर लाठी-डंडों से हमला किया और होटल परिसर में खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। घटना के चलते पार्टी में भगदड़ जैसे हालात बन गए और मेहमानों में दहशत फैल गई।
घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात करीब देर तक चल रही पार्टी में तेज संगीत के बीच अचानक कहासुनी हुई और कुछ ही मिनटों में माहौल हिंसक हो गया। होटल स्टाफ ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी बेखौफ होकर तोड़फोड़ करते रहे।
सूचना मिलने पर मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची, मगर तब तक आरोपी वहां से निकल चुके थे। पुलिस ने होटल परिसर का निरीक्षण कर सबूत जुटाए और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और उनका लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। वहीं घायल शुभम लेखवानी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उनकी स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है और मारपीट, तोड़फोड़ एवं धमकी से संबंधित धाराओं के तहत मामला कायम किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
इस घटना के बाद नया रायपुर में होने वाली नाइट पार्टियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और आयोजन से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों में कड़ी निगरानी और पर्याप्त सुरक्षा बल की मौजूदगी अनिवार्य होनी चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
Trending Videos
घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात करीब देर तक चल रही पार्टी में तेज संगीत के बीच अचानक कहासुनी हुई और कुछ ही मिनटों में माहौल हिंसक हो गया। होटल स्टाफ ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी बेखौफ होकर तोड़फोड़ करते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची, मगर तब तक आरोपी वहां से निकल चुके थे। पुलिस ने होटल परिसर का निरीक्षण कर सबूत जुटाए और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और उनका लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। वहीं घायल शुभम लेखवानी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उनकी स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है और मारपीट, तोड़फोड़ एवं धमकी से संबंधित धाराओं के तहत मामला कायम किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
इस घटना के बाद नया रायपुर में होने वाली नाइट पार्टियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और आयोजन से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों में कड़ी निगरानी और पर्याप्त सुरक्षा बल की मौजूदगी अनिवार्य होनी चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।