सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Charan Paduka Yojana brings joy to forest areas, directly benefits 12.40 lakh tendu leaf collector families

छत्तीसगढ़: चरणपादुका योजना से वनांचल में खुशी, 12.40 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को मिला सीधा लाभ

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: अमन कोशले Updated Tue, 20 Jan 2026 12:38 PM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ सरकार ने वनवासियों और तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में एक अहम फैसला लेते हुए चरणपादुका योजना को दोबारा शुरू कर दिया है। इस निर्णय के बाद प्रदेश के वनांचल क्षेत्रों में खुशी और उत्साह का माहौल है।

Charan Paduka Yojana brings joy to forest areas, directly benefits 12.40 lakh tendu leaf collector families
चरणपादुका योजना से वनांचल में खुशी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ सरकार ने वनवासियों और तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में एक अहम फैसला लेते हुए चरणपादुका योजना को दोबारा शुरू कर दिया है। इस निर्णय के बाद प्रदेश के वनांचल क्षेत्रों में खुशी और उत्साह का माहौल है। लंबे समय से बंद पड़ी यह योजना अब फिर से लागू होने से तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को राहत और सुरक्षा मिली है।
Trending Videos


सरकार के इस कदम से वर्ष 2024-25 में प्रदेश के 12.40 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की महिला मुखिया को उच्च गुणवत्ता वाली चरणपादुकाएं प्रदान की गई हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा करीब 40 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। जंगलों में कठिन परिस्थितियों में काम करने वाली महिलाओं के लिए यह सुविधा बेहद उपयोगी साबित हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


राज्य में तेंदूपत्ता संग्राहकों को पहले से ही कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है। संग्रहण लाभ का 80 प्रतिशत हिस्सा सीधे संग्राहकों को दिया जाता है। इसके साथ ही बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य सहायता, दुर्घटना मृत्यु या स्थायी विकलांगता की स्थिति में बीमा कवर और विभिन्न वनोपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। तेंदूपत्ता का पारिश्रमिक 5500 रुपये प्रति मानक बोरा निर्धारित है और राजमोहिनी देवी योजना के तहत अतिरिक्त लाभ भी दिए जा रहे हैं।

सरकार ने इस योजना के विस्तार की भी घोषणा की है। वर्ष 2026 में पुरुष तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी चरणपादुका उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए 50 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। इससे संग्राहक परिवारों को और अधिक राहत मिलने की उम्मीद है। चरणपादुकाओं की खरीदी जेम पोर्टल के माध्यम से की गई है, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रही। वितरित की गई चरणपादुकाएं उच्च गुणवत्ता की हैं और उन पर एक वर्ष की वारंटी भी दी जा रही है। इससे लाभार्थियों में भरोसा और संतोष दोनों नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed