{"_id":"697dfd613a477a95380d12f2","slug":"chhattisgarh-teacher-eligibility-test-tomorrow-6952-candidates-to-appear-in-2-shifts-guidelines-issued-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा कल: 2 पालियों में बैठेंगे 6952 अभ्यर्थी, दिशा-निर्देश जारी, यहां देखें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा कल: 2 पालियों में बैठेंगे 6952 अभ्यर्थी, दिशा-निर्देश जारी, यहां देखें
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sat, 31 Jan 2026 06:32 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन रविवार 1 फरवरी 2026 को महासमुंद जिले में किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन रविवार 1 फरवरी 2026 को महासमुंद जिले में किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी। इस पाली में जिले के 10 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कुल 2524 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:45 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 17 परीक्षा केंद्रों पर 4428 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन ने जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। जिला स्तर पर अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की प्राचार्य को समन्वयक नियुक्त किया गया है। परीक्षा से पहले केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षकों की बैठक और प्रशिक्षण भी कराया गया।
व्यापम ने परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के सभी पृष्ठों का एक तरफा प्रिंट लाना होगा और परीक्षा केंद्र में एक प्रति जमा करनी होगी। साथ ही आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड में से कोई एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा। फोटो स्पष्ट न होने की स्थिति में दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होंगी।
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने की अनुमति होगी। गहरे रंग के कपड़े, आभूषण, घड़ी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य प्रतिबंधित सामग्री ले जाना पूरी तरह वर्जित रहेगा। केवल काले या नीले बॉल पेन से ही उत्तर लिखे जा सकेंगे।
पहली पाली में सुबह 9:00 बजे के बाद और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। जिला प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से समय पर पहुंचकर नियमों का पालन करने की अपील की है।
Trending Videos
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी। इस पाली में जिले के 10 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कुल 2524 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:45 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 17 परीक्षा केंद्रों पर 4428 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन ने जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। जिला स्तर पर अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की प्राचार्य को समन्वयक नियुक्त किया गया है। परीक्षा से पहले केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षकों की बैठक और प्रशिक्षण भी कराया गया।
व्यापम ने परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के सभी पृष्ठों का एक तरफा प्रिंट लाना होगा और परीक्षा केंद्र में एक प्रति जमा करनी होगी। साथ ही आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड में से कोई एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा। फोटो स्पष्ट न होने की स्थिति में दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होंगी।
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने की अनुमति होगी। गहरे रंग के कपड़े, आभूषण, घड़ी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य प्रतिबंधित सामग्री ले जाना पूरी तरह वर्जित रहेगा। केवल काले या नीले बॉल पेन से ही उत्तर लिखे जा सकेंगे।
पहली पाली में सुबह 9:00 बजे के बाद और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। जिला प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से समय पर पहुंचकर नियमों का पालन करने की अपील की है।
