{"_id":"6888c5e22b0d8be38807d99c","slug":"encounter-between-security-forces-and-naxalites-one-maoist-killed-three-soldiers-injured-in-sukma-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुकमा: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, तीन जवान घायल, इलाके में सर्च अभियान जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुकमा: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, तीन जवान घायल, इलाके में सर्च अभियान जारी
अमर उजाला नेटवर्क, सुकमा
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 29 Jul 2025 06:30 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद किया गया है, जबकि तीन जवान घायल हो गए हैं।

नक्सली मुठभेड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद किया गया है, जबकि तीन जवान घायल हो गए हैं। सभी घायल जवानों को सुरक्षित बताया जा रहा है और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना जताई जा रही है। घटना की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान तेज़ी से जारी है।

Trending Videos
यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह उस वक्त शुरू हुई, जब सुरक्षाबल "ऑपरेशन मानसून" के तहत जंगलों में सर्चिंग पर निकले थे। नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के मद्देनज़र पहले से ही अलर्ट जारी किया गया था, और आशंका जताई जा रही थी कि माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसी के चलते डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया था, तभी घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक नक्सली को मार गिराया गया। जंगल में जारी इस मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के भागने की सूचना भी सामने आई है। क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है और मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं। सुरक्षा कारणों से मुठभेड़ की सटीक लोकेशन को अभी गोपनीय रखा गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।