Chhattisgarh News: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, शिकार से पहले तीन शिकारी गिरफ्तार
बलौदाबाजार वनमण्डल की टीम ने शिकार की एक बड़ी साजिश को विफल करते हुए तीन आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। देवपुर वन परिक्षेत्र की टीम ने 31 अगस्त की रात कसौंदी बीट में गश्त के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

विस्तार

बलौदाबाजार वनमण्डल की टीम ने शिकार की एक बड़ी साजिश को विफल करते हुए तीन आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। देवपुर वन परिक्षेत्र की टीम ने 31 अगस्त की रात कसौंदी बीट में गश्त के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये लोग विद्युत जीआई तार को 11 केवी लाइन से जोड़कर वन्य प्राणियों का शिकार करने की कोशिश कर रहे थे।
मौके से जीआई तार, दवाइयों की खाली शीशियाँ, लकड़ी की खूंटी, प्लास्टिक कवर पाइप और बांस की डांगिनी जैसी सामग्री जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में बालाराम बरिहा (50), गणेशराम बरिहा (28) और गुनसागर बरिहा (51) शामिल हैं, जो सभी ग्राम कुम्हारी, थाना राजादेवरी, जिला बलौदाबाजार के निवासी हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह सफलता हाल ही में आयोजित बैठक और रात्रिकालीन गश्त की सुदृढ़ व्यवस्था का नतीजा है। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 एवं संशोधित अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
वन मंत्री ने इस कार्रवाई पर विभाग की टीम को बधाई दी और कहा कि ऐसी सख्त कार्रवाई से वन्य प्राणियों की सुरक्षा और मजबूत होगी। साथ ही उन्होंने आमजन और युवाओं से अपील की है कि वे वन्यजीवों की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना विभाग को दें।