{"_id":"68ad26b6040b474f5c040a2d","slug":"tragic-incident-at-bhanwartak-marhi-mata-temple-four-children-swept-away-in-flash-flood-2025-08-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: मरही माता मंदिर दर्शन के लिए गए एक ही परिवार के चार सदस्य उफनते नाले में बहे, सभी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: मरही माता मंदिर दर्शन के लिए गए एक ही परिवार के चार सदस्य उफनते नाले में बहे, सभी की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही /भाटापारा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 26 Aug 2025 12:44 PM IST
सार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की सीमा से लगे बिलासपुर के भनवारटक मरही माता मंदिर में दर्शन के लिए गए भाटापारा के धुर्व परिवार के चार बच्चे अचानक तेज बारिश से उफनते नाले में बह गए। चारों के शव बरामद हो गए हैं।
विज्ञापन
घटना स्थल पर मौजूद परिवार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में सोमवार को एक बड़ा दुखद हादसा सामने आया, जब मरही माता मंदिर दर्शन करने पहुंचे एक ही परिवार के तीन बच्चे और एक शख्स पानी के तेज बहाव में बह गए। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, भाटापारा और बलौदाबाजार क्षेत्र से 40 से 45 श्रद्धालु बस से कोटा विकासखंड के भनवारटंक स्थित मरही माता मंदिर पहुंचे थे। पूजा-अर्चना के बाद सभी श्रद्धालु मंदिर से कुछ दूरी पर नाले के उस पार भोजन करने गए थे। भोजन उपरांत वापसी के दौरान अचानक नाले में पानी का बहाव तेज हो गया। इसी दौरान परिवार के चार लोग बह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद तीन बच्चों के शव सोमवार को ही बरामद कर लिए थे। वहीं रातभर चले खोजबीन अभियान के बाद मंगलवार सुबह चौथे व्यक्ति का शव भी मिल गया।
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान
मितान ध्रुव (9 वर्ष) – निवासी भाटापारा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
बिनेश्वरी ध्रुव (13 वर्ष) – निवासी बिटकुली, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
मुस्कान ध्रुव (13 वर्ष) – निवासी बोदरी परसदा, जिला बिलासपुर
बलराम ध्रुव (34 वर्ष) – निवासी बोदरी परसदा, जिला बिलासपुर
घटना की सूचना पर बेलगहना चौकी पुलिस, तहसीलदार व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान चलाया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा भेजा गया है। इस दर्दनाक हादसे से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन