{"_id":"68c258b192e22f199e0bdfdb","slug":"heavy-rain-expected-in-chhattisgarh-for-three-days-meteorological-department-issued-alert-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG Weather News: छत्तीसगढ़ में तीन दिन तक झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में तीन दिन तक झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 11 Sep 2025 10:36 AM IST
विज्ञापन
सार
मानसून द्रोणिका इस समय उत्तर-पूर्व अरब सागर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। पश्चिमी हवाओं की द्रोणिका भी प्रभावी है, जिसके चलते राज्यभर में बारिश की गतिविधियां बढ़ रही हैं।

Chhattisgarh Weather
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार एक बार फिर तेज़ हो गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश और मेघगर्जन की संभावना जताई है। कई जगहों पर भारी वर्षा के साथ तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं। इसी कारण कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 72 घंटों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, कुछ स्थानों पर मूसलधार वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति भी बन सकती है। बीते 24 घंटों में भी कई जिलों में अच्छी बरसात हुई है। मानसून द्रोणिका इस समय उत्तर-पूर्व अरब सागर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। साथ ही दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा सक्रिय है। पश्चिमी हवाओं की द्रोणिका भी प्रभावी है, जिसके चलते राज्यभर में बारिश की गतिविधियां बढ़ रही हैं।
आज 11 सितंबर को रायपुर सहित अधिकांश जिलों में आसमान बादलों से घिरा रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश होगी। कहीं-कहीं भारी वर्षा और बिजली गिरने के आसार हैं। आने वाले दो दिनों तक भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, गरियाबंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर सहित कई जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया है। इन जगहों पर 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा।

Trending Videos
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 72 घंटों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, कुछ स्थानों पर मूसलधार वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति भी बन सकती है। बीते 24 घंटों में भी कई जिलों में अच्छी बरसात हुई है। मानसून द्रोणिका इस समय उत्तर-पूर्व अरब सागर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। साथ ही दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा सक्रिय है। पश्चिमी हवाओं की द्रोणिका भी प्रभावी है, जिसके चलते राज्यभर में बारिश की गतिविधियां बढ़ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज 11 सितंबर को रायपुर सहित अधिकांश जिलों में आसमान बादलों से घिरा रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश होगी। कहीं-कहीं भारी वर्षा और बिजली गिरने के आसार हैं। आने वाले दो दिनों तक भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, गरियाबंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर सहित कई जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया है। इन जगहों पर 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा।