{"_id":"6974b19d4a8b18a4c708d459","slug":"final-rehearsal-for-republic-day-preparations-deputy-chief-minister-will-hoist-the-flag-in-jagdalpur-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: गणतंत्र दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल, उप मुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: गणतंत्र दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल, उप मुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 24 Jan 2026 05:19 PM IST
विज्ञापन
सार
जगदलपुर शहर में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। शनिवार को लालबाग मैदान में अंतिम रिहर्सल का आयोजन किया गया।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जगदलपुर शहर में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। शनिवार को लालबाग मैदान में अंतिम रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक कलेक्टर विपिन दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। समारोह की गरिमा और सुचारू आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर आकाश छिकारा ने संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।
Trending Videos
परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक
इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड की कमान डीएसपी प्रवीण भारती संभालेंगे। उनके नेतृत्व में कुल 14 प्लाटून मार्चपास्ट करेंगी। समारोह के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा, विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को दर्शाने वाली झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। रिहर्सल के दौरान, अतिथियों ने स्कूली बच्चों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जिसमें पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा और सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन शामिल थे, तथा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा और व्यवस्था पर जोर
गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामयी आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समारोह स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। यातायात प्रबंधन और आमजन की सुविधा के लिए भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे। ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए लालबाग मैदान को सजाया जा रहा है और सभी आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव के आगमन को लेकर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह समारोह शहरवासियों के लिए देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होगा।