{"_id":"697d6f17292a8daf87042c5c","slug":"forest-department-taken-major-action-in-raipur-seizing-30-logs-of-teak-wood-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"दंतेवाड़ा में वन विभाग का छापा: सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी, टीम ने की तीन दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दंतेवाड़ा में वन विभाग का छापा: सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी, टीम ने की तीन दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 31 Jan 2026 08:26 AM IST
विज्ञापन
सार
दंतेवाड़ा जिले में वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी पर कड़ी नजर रखते हुए गीदम वन परिक्षेत्र के ग्राम गुमड़ा में छापा मारा। जहां छापामारी में 30 नग चिरान फारा सागौन लकड़ी जब्त की। यह तीन दिनों के अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
अवैध पेड़ कटाई पर वन विभाग की कार्रवाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वनों की अवैध कटाई और लकड़ी की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग ने अपनी पैनी नजर बनाए रखी है। इसी क्रम में, मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गीदम वन परिक्षेत्र के ग्राम गुमड़ा (रायपारा) में बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 नग सागौन की लकड़ी जब्त की है। यह पिछले तीन दिनों के भीतर वन विभाग की दूसरी बड़ी कार्यवाही है, जो विभाग की सक्रियता को दर्शाती है।
Trending Videos
वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम गुमड़ा (रायपारा) में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी का भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर, वन विभाग की टीम ने सहदेव नामक व्यक्ति के घर पर छापा मारा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तलाशी के दौरान, मौके पर हाथ आरा से सागौन की लकड़ी चिरान करते हुए बरामद की गई। कुल 30 नग चिरान फारा, जिसका घन मीटर में माप 0.852 घन मीटर है, जब्त किया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह कार्यवाही वनों की अवैध कटाई और तस्करी के खिलाफ वन विभाग के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। विभाग ने ऐसे तत्वों पर नजर रखने के लिए अपनी मुखबिर प्रणाली को सक्रिय किया है और नियमित गश्त बढ़ा दी है।
इस तरह की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से अवैध लकड़ी व्यापारियों में भय का माहौल है और वनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिल रही है। विभाग का लक्ष्य वनों के प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता को संरक्षित रखना है, जो इस क्षेत्र के पर्यावरण संतुलन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
