सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Jagdalpur News ›   MP Mahesh Kashyap met Prime Minister Modi invited him to attend the world famous Bastar Dussehra in Jagdalpur

जगदलपुर: सांसद कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे में आने का दिया आमंत्रण

अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर Published by: Digvijay Singh Updated Wed, 20 Aug 2025 07:05 PM IST
विज्ञापन
सार

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बुधवार को  धर्मपत्नी चंपा कश्यप और सुपुत्री क्षमता कश्यप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की। इस दौरान सांसद सुपुत्री ने प्रधानमंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

MP Mahesh Kashyap met Prime Minister Modi invited him to attend the world famous Bastar Dussehra in Jagdalpur
बस्तर सांसद ने पीएम मोदी से की मुलाकात - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बुधवार को  धर्मपत्नी चंपा कश्यप और सुपुत्री क्षमता कश्यप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की। इस दौरान सांसद सुपुत्री ने प्रधानमंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। वहीं बस्तर सांसद ने प्रधानमंत्री को बस्तर दशहरे में शामिल होने के लिये निमंत्रण दिया। सांसद महेश कश्यप ने प्रधानमंत्री को बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर और विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे के लिए आमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस आमंत्रण को आत्मीयता के साथ स्वीकार करते हुए बस्तर दशहरे में समय निकालकर शामिल होने का आश्वासन दिया है। 

loader
Trending Videos


मुलाकात के दौरान सांसद महेश कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट किया और बस्तर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यों के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। सांसद कश्यप ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन  में बस्तर जैसे आदिवासी बहुल, जल-जंगल-जमीन से समृद्ध लेकिन लंबे समय तक नक्सलवाद से पीड़ित क्षेत्र में आज शांति और विकास की नई राह दिखाई दे रही है। नक्सली हिंसा और अशिक्षा जैसी समस्याओं को समाप्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं और 2026 तक बस्तर को पूर्ण रूप से नक्सलवाद मुक्त बनाने की ठोस कार्ययोजना पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र के कार्यक्रम में स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा बस्तर क्षेत्र का बार-बार उल्लेख किया जाना बस्तर के लिए गर्व का विषय है और इससे यह स्पष्ट होता है कि यह क्षेत्र प्रधानमंत्री के हृदय के कितना निकट है। इस मुलाकात में सांसद कश्यप ने बस्तरवासियों की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज़ादी के 78 वर्षों के बाद बस्तर को चार नई रेल लाइनों की ऐतिहासिक सौगात मिली है। इसके साथ ही चार और छह लेन सड़कों का विस्तार भी हो रहा है, जिससे बस्तर अब तेजी से देश के मुख्यधारा से जुड़ रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सांसद कश्यप ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया कि बस्तर में बिछाई जा रही इन चार रेल परियोजनाओं का नाम जनजाति गौरव कॉरिडोर रखा जाए, ताकि जनजाति गौरव वर्ष के इस विशेष अवसर पर आदिवासी समाज के गौरव को और बढ़ाया जा सके। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री के कर-कमलों से संपन्न हो, जिससे बस्तर की जनता के लिए यह ऐतिहासिक क्षण और भी यादगार बन सके। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed