{"_id":"68c8396a7cdc84adbe05ff30","slug":"state-secretary-of-mahila-congress-lodged-a-complaint-against-two-crpf-jawans-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jagdalpur: महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने दो सीआरपीएफ जवानों के खिलाफ की शिकायत, अश्लीलता का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jagdalpur: महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने दो सीआरपीएफ जवानों के खिलाफ की शिकायत, अश्लीलता का लगाया आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: आकाश दुबे
Updated Mon, 15 Sep 2025 09:36 PM IST
विज्ञापन
सार
सायमा अशरफ ने मामले की शिकायत कोतवाली में दी। वहीं जब दोनों को पकड़ा गया तो दोनों युवक दोस्त होने के साथ ही सीआरपीएफ के जवान हैं। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं उन जवानों का कहना था कि यह नंबर बस स्टैंड के शौचालय में लिखा हुआ था।

सायमा अशरफ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव सायमा अशरफ ने सीआरपीएफ के दो जवानों पर फोन पर अश्लीलता का आरोप लगाया है। सायमा ने सोमवार की शाम को कोतवाली में जाकर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीते तीन दिनों से सीआरपीएफ जवानों के द्वारा उनको फोन करके अश्लील शब्दों का उपयोग किया जा रहा था, लगातार आ रही फोन कॉल्स से परेशान होकर शिकायत दर्ज कराई है।

Trending Videos
मामले की जानकारी देते प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस सायमा अशरफ ने बताया कि कुछ दिनों से अज्ञात नंबरों से लगातार फोन आ रहे थे। इसके अलावा रात करीब 1 से 2 बजे के बीच एक कॉल आई, जहां फोन करने वाले खुद को उनका दोस्त बताते हुए बात करना शुरू की। जिसके बाद कॉल काट दी, उसके बाद फिर एक नंबर से फोन आया और उसने अश्लील बातें करनी शुरू की, जिसके बाद मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दी गई। वहीं जब दोनों को पकड़ा गया तो दोनों युवक दोस्त होने के साथ ही सीआरपीएफ के जवान हैं। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं उन जवानों का कहना था कि यह नंबर बस स्टैंड के शौचालय में लिखा हुआ था, जबकि इन दोनों जवानों के अलावा अन्य किसी का भी फोन नहीं आया है। मामले की शिकायत दर्ज कर दी गई है, वहीं पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।