{"_id":"68ac97ffbf9b11850801c931","slug":"woman-was-kicked-and-strangled-to-death-on-suspicion-of-possessing-a-demon-the-sick-man-had-this-suspicion-on-2025-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: देव भूत करने के शक में महिला को लात घूसों से मारने के बाद घोटा गला, बीमार युवक को महिला पर था ये शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: देव भूत करने के शक में महिला को लात घूसों से मारने के बाद घोटा गला, बीमार युवक को महिला पर था ये शक
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 25 Aug 2025 10:37 PM IST
विज्ञापन
सार
कोंडागाँव जिले के ग्राम मड़ानार में रहने वाले एक बुजुर्ग महिला को युवक ने इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसको शक था कि बुजुर्ग महिला के कारण ही उसके पैर ठीक नही हो रहा है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोंडागाँव जिले के ग्राम मड़ानार में रहने वाले एक बुजुर्ग महिला को युवक ने इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसको शक था कि बुजुर्ग महिला के कारण ही उसके पैर ठीक नही हो रहा है, इसी शक में पहले बुजुर्ग महिला को लात घूसों से पिटाई करने के बाद साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

Trending Videos
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 24 अगस्त को राधाबाई कोर्राम 35 वर्ष निवासी मड़ानार मुण्डापारा जिला कोण्डागांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी सास श्रीमती सुकलदई कोर्राम 65 वर्ष ने बताई कि गांव का रहने वाला नरसू राम कोर्राम ने देवभूत करने के शक में सास को हाथ मुक्का, लात से मारकर घायल करने के बाद साड़ी से गला घोटकर हत्या कर दिया, मामले की जानकारी लगते ही थाना कोण्डागांव से टीम तैयार कर आरोपी की खोजबीन करने के साथ ही ग्राम मड़ानार पटेलपारा घटना स्थल पहुंचे, आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया गयेज़ जहाँ आरोपी ने बताया कि वह पिछले 4-5 साल से उसके पैर में घाव है जो ठीक नही हो रहा है एवं काफी परेशान था एवं उनको शक था कि मृतिका बुजुर्ग महिला के द्वारा देव भूत करने के कारण वह ठीक नही हो रहा है, जिसके कारण वह मृतिका के उपर बहुत गुस्सा रहता था, बीच बीच में इस बात को लेकर लड़ाई झगड़ा भी होता था, 24 अगस्त को मृतिका बुजुर्ग महिला को अकेला पाकर आरोपी ने जान से मार देने की बात कहते हुए हाथ मुक्का लात से मारा एवं साड़ी से गला घोटकर हत्या कर दिया, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन