{"_id":"6921b9568fee7d44100f9b82","slug":"forgery-in-land-boundaries-fraud-of-rs-2-50-lakh-sale-by-showing-someone-else-land-accused-arrested-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"जमीन की चौहदी में कूटरचना: 2.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी, दूसरे की जमीन दिखाकर बिक्री,आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जमीन की चौहदी में कूटरचना: 2.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी, दूसरे की जमीन दिखाकर बिक्री,आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 22 Nov 2025 08:08 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले में वृंदावन कालोनी में दूसरे की जमीन को दिखाकर गलत चौहद्दी तैयार उपयोग रास्ते की जमीन की बिक्री कर 2.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी सुनील सिंह 39 वर्ष को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले में वृंदावन कालोनी में दूसरे की जमीन को दिखाकर गलत चौहद्दी तैयार उपयोग रास्ते की जमीन की बिक्री कर 2.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी सुनील सिंह 39 वर्ष को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
Trending Videos
दअरसल सुनील सिंह द्वारा प्रार्थी रजत सुल्तानिया निवासी नैला को जांजगीर के कैनाल सिटी आगे वृंदावन कॉलोनी में दूसरे की जमीन को दिखाकर गलत चौहद्दी तैयार कर उसका उपयोग कर रास्ते की जमीन को बिक्री कर दिया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
धोखाधड़ी करने संबंधी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जानबूझकर विक्रय पत्र में कूटरचना कर विक्रय पत्र निष्पादित कर 2,50,000/- रुपये रजत सुल्तानिया से प्राप्त करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।