{"_id":"69232aca8985dfab540259fb","slug":"minor-bike-driver-died-after-hit-by-vehicle-in-janjgir-champa-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा सड़क हादसा: तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से नाबालिग की मौत, चालक फरार; सीसीटीवी में कैद घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा सड़क हादसा: तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से नाबालिग की मौत, चालक फरार; सीसीटीवी में कैद घटना
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 23 Nov 2025 09:10 PM IST
सार
चांपा क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा से टकराकर 15 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। सीसीटीवी में हादसा कैद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है।
विज्ञापन
सड़क हादसे में नाबालिग की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा के चांपा थाना क्षेत्र में भोजपुर मेन रोड पर तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से 15 वर्षीय बाइक सवार नाबालिग की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार है और उसकी तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान आशीष चौहान के रूप में हुई है। घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार नाबालिग की रफ्तार तेज थी। इस दौरान सड़क किनारे से बाइक का पहिया फिसल गया। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। भीड़ को शांत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है। वहीं वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।