{"_id":"69207ff55734e2ec30084fe7","slug":"superintendent-of-police-took-immediate-action-after-police-checkpoint-by-ordering-money-online-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर-चांपा: हार्वेस्टर चालक से 1700 रुपये की अवैध वसूली, एसपी ने लिया एक्शन; आरक्षक लाइन अटैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर-चांपा: हार्वेस्टर चालक से 1700 रुपये की अवैध वसूली, एसपी ने लिया एक्शन; आरक्षक लाइन अटैक
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 21 Nov 2025 08:40 PM IST
सार
केरा चौकी पर चेकिंग के दौरान ऑनलाइन पैसे मंगवाकर नकद वसूली करने पर एसपी विजय पाण्डेय ने तत्काल कार्रवाई की है। सीएसपी योगिताबाली खापर्डे को जांच सौंपी है।
विज्ञापन
एसपी ने की कार्रवाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के केरा चौक के पास हार्वेस्टर चालक से दूसरे के ऑनलाइन के माध्यम से 17 सौ रुपए लेकर नगदी रकम लेने की अवैध वसूली का मामला सामने आने पर आरक्षक राजू लठेवाल को पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से लाइन अटैक किया है। वहीं विभागीय जांच के लिए सीएसपी योगिताबाली खापर्डे को नियुक्त किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Trending Videos
दअरसल, गुरुवार को सरगांव की ओर से हार्वेस्टर आ रही थी। जहां केरा चौक के पास वाहन चेकिंग के लिए पुलिस टीम तैनात थी। इस बीच हार्वेस्टर चालक को मौके पर रोक कर वाहन की दस्तावेज की जांच की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दस्तावेज में कमी होने पर चलानी कार्यवाही की जा रही थी। मगर नगदी रकम नहीं थी। इस दौरान बिना हेलमेट पहने हुए व्यक्ति को रोका जिसके बाद उसके पास नगदी रकम होने पर उसके खाते में 17 सौ रुपए हार्वेस्टर चालक से डाल दिए।
जिसके बाद 17 सौ नगदी रकम को आरक्षक राजू लठेवाल ने रख लिया और किसी तरह का चलानी पर्ची भी नहीं दी। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय को मिलने पर तत्काल प्रभाव से जांजगीर थाने में पदस्थ आरक्षक राजू लठेवाल को लाइन अटैक किया गया है। एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि आगे प्राथमिक जांच के लिए सीएसपी योगिताबाली खापर्डे को जांच के लिए निर्देशित किया गया है।