{"_id":"6922c31b7af9ff67130380a3","slug":"major-theft-in-janjgir-champa-gold-silver-jewellery-and-cash-worth-rs-11-lakh-stolen-family-had-gone-to-a-wed-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा में बड़ी चोरी : सोने- चांदी के गहने और नकद समेत 11 लाख रुपये का माल पार, शादी में गया था परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा में बड़ी चोरी : सोने- चांदी के गहने और नकद समेत 11 लाख रुपये का माल पार, शादी में गया था परिवार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 23 Nov 2025 02:03 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के आंबेडकर चौक के पास कस्तूरी ट्रेडर्स की किराना दुकान और सुने घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर के कमरे में रखे लगभग 5 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर साथ ही 6 लाख रुपए नगदी रकम सहित लगभग 11 लाख रुपए की चोरी हुई है।
विज्ञापन
गहने नकदी समेत लाखों का माल पार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के आंबेडकर चौक के पास कस्तूरी ट्रेडर्स की किराना दुकान और सुने घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर के कमरे में रखे लगभग 5 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर साथ ही 6 लाख रुपए नगदी रकम सहित लगभग 11 लाख रुपए की चोरी हुई है। पूरा परिवार शादी में शामिल होने गया हुआ था।
Trending Videos
मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची मगर आधे रास्ते में रुका गया। वही सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध की तलाश की जा रही है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।मिली जानकारी अनुसार 20 नवंबर को विनय केडिया अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। आज रविवार को जब घर पहुंचे तो देखा कि दरवाज खुआ हुआ था, घर अंदर के कमरे और दुकान में समान बिखरे हुए थे, वही अलमारी के लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवर लगभग 5 लाख रुपए और नगदी रकम लगभग 6 लाख रुपए कुल 11 लाख रुपए की अज्ञात चोरों ने चोरी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलने पर अकलतरा पुलिस और सायबर सेल टीम साथ ही डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुलाया गया। जहां डॉग ने कुछ दूर जाकर संध का पीछा किया जिसके बाद रुक गया। वही सायबर सेल की टीम आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश रही है, वही घटना स्थल पर FSL की टीम भी फिंगर प्रिंट ले रही है ताकि अज्ञात चोरों का तलाश की जा सके।