{"_id":"697cd4827003451c6b0b0046","slug":"janjgir-champa-janjgir-champa-news-c-1-1-noi1489-3897460-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बलौदा में दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार पिकअप ने 14 साल के आयुष को रौंदा, साइकिल के परखच्चे उड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलौदा में दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार पिकअप ने 14 साल के आयुष को रौंदा, साइकिल के परखच्चे उड़े
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 10:18 PM IST
विज्ञापन
सार
तेज रफ्तार का कहर फिर एक मासूम की जान ले गया। ग्राम बुचीहरदी में सड़क पार कर रहे 14 वर्षीय बालक आयुष यादव को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में आयुष साइकिल समेत हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा।
सड़क किनारे पिकअप वाहन पलटा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बुचीहरदी में तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से 14 वर्षीय बालक आयुष यादव की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बालक साइकिल से सड़क पार कर रहा था। अनियंत्रित पिकअप वाहन सड़क किनारे पलट गया, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Trending Videos
सड़क पार करते समय हुआ हादसा मिली जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय आयुष यादव अपने बस्ती के घर से पेट्रोल पंप के पास स्थित अपने घर जाने के लिए साइकिल से निकला था। जैसे ही वह सड़क पार करने लगा, बलौदा से अकलतरा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जोरदार टक्कर के बाद आयुष साइकिल सहित सड़क पर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिकअप भी पलटी, दो सवार घायल इस भीषण हादसे में पिकअप वाहन भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। चेचिस से पूरा ढांचा बिखर गया। पिकअप वाहन में सवार दो लोग भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं।
पुलिस ने दर्ज की मर्ग कायम, परिजनों को सहायता राशि घटना की सूचना मिलते ही बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक आयुष यादव के परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दुखद घटना से परिजनों में शोक की लहर है।
