जांजगीर चांपा जिले के ग्राम मोहतरा में खुले मैदान में राखड़ डंपिंग को लेकर हसदेव नदी पुल के पास चक्का जाम किया गया था। जिसपर नवागढ़ थाने में 8 नामजद सहित अन्य 20-25 लोगो पर पुलिस प्रशासन ने जानबूझकर अवरुद्ध कर आवागमन को बाधित कर लोगो को आने - जाने नहीं दी गई थी जिसमें धारा 191(2),127(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीएसपी योगिताबाली खापर्डे ने बताया कि 29 जनवरी को हसदेव पुल के पास ग्राम मोहतरा के ग्रामीणों ने सुबह से पुल के आस पास को घेरा बना कर चक्का जाम किया था। क्योंकि भरी राखड़ डंपिंग की गई थी जिससे हवा में उड़ने से घरों तक,तालाबों के पानी और स्कूल के पास आ रही जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है और स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा है। खुले में हो रही राखड़ डंपिंग को रोक लगाने के लिए 6 घंटों तक चक्का जाम था। जिससे आवागमन बाधित हुआ था जिसे लेकर नवागढ़ थाने में 8 लोगो के नामजद गोपाल पटेल ,जीवन पटेल, शंकर लाल, पुरुषोत्तम पटेल, चंद्रशेखर देवांगन,शांति लाल पटेल,आगेश यादव , विनोद खूंटे सहित अन्य 20- 25 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।