{"_id":"697c6c8d9268b372f3051bb1","slug":"agra-case-raj-chauhan-murder-case-one-killed-in-encounter-two-accused-arrested-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Agra Case: राज चौहान ह*त्याकांड...एनकाउंटर में 1 ढेर, दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra Case: राज चौहान ह*त्याकांड...एनकाउंटर में 1 ढेर, दो आरोपी गिरफ्तार
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Fri, 30 Jan 2026 02:02 PM IST
राज चौहान हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 126 घंटे तक ऑपरेशन चलाया। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास और डीसीपी पश्चिमी जोन आदित्य सिंह के साथ 9 टीमें लगीं, जिसमें 60 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने गेस्ट हाउस से लेकर हमलावरों के भागने वाली जगहों पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। 25 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। तब पुलिस करीब तीन घंटे की मुठभेड़ के बाद पुलिस तीन आरोपियों को पकड़ सकी। इनमें से एक मुठभेड़ में ढेर हो गया।
हत्याकांड के बाद डीसीपी सिटी ने 9 टीमें बनाई थीं। एक टीम ने सबसे पहले गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को कब्जे में लिया। इसके फुटेज चेक किए गए। रात की वजह से यह पूरी तरह से साफ नहीं थे। दूसरी टीम ने गेस्ट हाउस के बाहर भी आने-जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली। कैमरों से कुछ ज्यादा पता नहीं चल पा रहा था। इसके साथ ही दो टीम ने यमुनापार इलाके के उन युवकों को चिह्नित किया, जो दबंगई करते हैं। 5 टीम उन सभी की धरपकड़ में लगी, जिनका भी नाम हत्याकांड में सुना जा रहा था।
पांचों नाम सामने आने के बाद इनाम घोषित किया गया। फिर गिरफ्तारी तेज की गई। डीसीपी सिटी के मुताबिक, आरोपी मंसूरी के अलावा अन्य परिवार सहित भाग गए थे। उनके नाम सामने आने के बाद गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही थी। वह राजस्थान और मध्य प्रदेश भी चले गए। अब आरोपियों को लग रहा था कि पुलिस उनकी क्षेत्र में तलाश नहीं कर रही होगी। इसलिए ही वो वापस आए थे। तभी पुलिस को सूचना मिली। आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अरबाज खान को छाती और दाहिने पैर में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार अरबाज खान का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
राज चाैहान की मां से एत्मादपुर के विधायक डाॅ. धर्मपाल सिंह ने भी मुलाकात की थी। मां ने उनसे कहा था कि क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर भी हत्या की साजिश में शामिल था। मांग की थी कि जितने भी लोग बेटे की हत्या में शामिल हैं, उन सभी पर पुलिस कार्रवाई करे। विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया था।
क्षेत्र में जिस तरह से पुलिस दबिश दे रही थी, उस वजह से चर्चा होने लगी थी कि अब आरोपी पुलिस से बच नहीं पाएंगे। उनके खिलाफ पुलिस बड़ा एक्शन लेने वाली है। एनकाउंटर में आरोपी के ढेर होने के बाद क्षेत्र के कई दबंग भूमिगत हो गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।