{"_id":"69243ee83ce5209a790d5af8","slug":"uniform-tarnished-in-janjgir-champa-a-bribe-of-rs-5-000-was-demanded-for-presenting-a-challan-janjgir-champa-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा में वर्दी कलंकित: चलान पेश करने के लिए मांगी 5 हजार रुपए की रिश्वत, प्रधान आरक्षक लाइन हाजिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा में वर्दी कलंकित: चलान पेश करने के लिए मांगी 5 हजार रुपए की रिश्वत, प्रधान आरक्षक लाइन हाजिर
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:06 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने पुलिस की छवि धूमिल करने पीड़िता से न्यायलय में चलान पेश करने के लिए पीड़ित महिला से 5 हजार रुपए की मांग की थी।
विज्ञापन
जांजगीर चांपा में वर्दी कलंकित
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने पुलिस की छवि धूमिल करने पीड़िता से न्यायलय में चलान पेश करने के लिए पीड़ित महिला से 5 हजार रुपए की मांग की थी जिसका लिखित शिकायत और ऑडियो मिलने पर बिर्रा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले को लाइन हाजिर किया गया है। प्रधान आरक्षक के विरुद्ध प्राथमिक जांच के लिए चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार को निर्देश भी दी गई है।
Trending Videos
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी बहु ने फोन के माध्यम से धमकी देती रही की मेरे पति को तुम लोग कही भगा दिए हो तुम लोगों को झूठे केस में फंसने की धमकी देते हुए मानसिक प्रताड़ित कर रही थी। जिसे लेकर 14 अगस्त को अपनी बेटी के साथ ग्राम करही बहु के पास गए थे,तब दोनो पक्षों में विवाद होने पर झगड़ा मारपीट भी हुआ जिसे लेकर बिर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जहां पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले ने कोरे कागज में हस्ताक्षर लिया और हमारे द्वारा लिखे आवेदन को नहीं लिया। वही हस्ताक्षर लिए कागज में लिखा जिसका एक प्रति हमे दिया और रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पहले 7 हजार रुपए लिया। जिसके बाद कुछ रहेगा तो फोन के माध्यम से बताने की बात कही और हमे घर भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसके बाद 19 नवंबर को मेरी बेटी को प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले ने लगातार फोन कर बचे रकम की राशि 5 हजार रुपए किसी अन्य व्यक्ति के खाते में फोन पे करने की बात कही जिसका विरोध किया गरीब है पैसा कहा से देने किसी तरह रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे है। वही फोन रिकॉर्डिंग कर रहे हो तुम लोगों को देख लूंगा ऐसी धमकी दी साथ ही पैसे नहीं देने पर चलान न्यायालय में पेश नहीं करने की बात कहीं। वही चलान को दूसरे पुलिस वाले के साथ भेजा जिसमें यह कहा कि चलान की डायरी में स्कूटनी करना है कहते हुए वापस बिर्रा थाना ले गया। 20 नवंबर को चांपा न्यायालय आने को कहा जहां से जमानत मिलने की बात कही। जब 20 नवंबर को वापस चांपा न्यायालय पहुंचे जहां उसी पुलिस वाले अनिल सिंह अजगल्ले ने फिर से 5 हजार रुपए की मांग की नहीं देने पर चलान पेश नहीं किया हम इंताकार करते रहे। फिर से चलान को बिर्रा थाना ले कर चला गया।
एसपी विजय कुमार पाण्डेय से लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस की छवि धूमिल करने पर प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है। साथ ही उसके विरुद्ध प्राथमिक जांच के निर्देश दिए है।