{"_id":"6447c662971dc8d1a00ac6be","slug":"journalist-barun-sakhaji-s-book-the-political-observer-launch-in-raipur-cg-2023-04-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"पत्रकार बरुण सखाजी की पुस्तक 'द पॉलिटिकल ऑब्जर्वर' का विमोचन: गिरिजा शंकर बोले- लोकतंत्र को न खतरा था, न रहेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पत्रकार बरुण सखाजी की पुस्तक 'द पॉलिटिकल ऑब्जर्वर' का विमोचन: गिरिजा शंकर बोले- लोकतंत्र को न खतरा था, न रहेगा
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Tue, 25 Apr 2023 05:54 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ सहित देश के राजनीतिक घटनाक्रमों के विश्लेषण पर आधारित और केंद्रित 'द पॉलिटिकल ऑब्जर्वर' पुस्तक का सोमवार को राजधानी रायपुर के सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हाल में विमोचन किया गया।
विज्ञापन
पत्रकार बरुण सखाजी की पुस्तक 'द पॉलिटिकल ऑब्जर्वर' का विमोचन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ सहित देश के राजनीतिक घटनाक्रमों के विश्लेषण पर आधारित और केंद्रित 'द पॉलिटिकल ऑब्जर्वर' पुस्तक का सोमवार को राजधानी रायपुर के सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हाल में विमोचन किया गया। इस किताब का विमोचन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा, प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध और वरिष्ठ चुनाव विश्लेषक गिरिजा शंकर ने किया।
Trending Videos
इस किताब के लेखक पत्रकार बरुण सखाजी हैं। वहीं वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध ने इस किताब का संपादन किया है। विमोचन कार्यक्रम में भोपाल से आए वरिष्ठ राजनीतिक विचारक गिरिजा शंकर ने कहा कि आज जब हम लोकतंत्र पर चर्चा करते हैं तो गाहे बगाहे इस बात पर चले जाते हैं कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है। लोकतंत्र मर रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। आजादी के समय से लेकर अब तक लोकतंत्र मजबूत होता आया है और इसकी जड़ें इतनी गहरी हैं कि इसे अब कोई खतरा नहीं हो सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन
किताब राजनीतिक यात्रा का संदर्भ ग्रंथ: रमन सिंह
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि बरुण सखाजी की किताब छत्तीसगढ़ निर्माण से लेकर अब तक की राजनीतिक यात्रा का संदर्भ ग्रंथ है। उनकी बेबाक टिप्पणियां आने वाली पीढ़ी को बताएगी कि विचारों में निष्कर्ष कैसे दिया जाता है। वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को बहुत पढ़ने की जरूरत है। किताबें छापी जा रही हैं, लेकिन पढ़ने वाले कम हो रहे हैं।
'यह वैचारिक खुराक है, जो सशक्त समाज का निर्माण करेगा: संजीव झा
आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि यह दौर चुनौती भरा है। यह सार्थक विमर्थ के लिए मंच नहीं है। इसलिए किताबों को घर-घर तक पहुंचने की जरूरत है। यह वैचारिक खुराक है, जो सशक्त समाज का निर्माण करेगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शिरीष मिश्रा, अजय भान सिंह और यशवंत गोहिल ने भी अपने विचार रखे।
आभार प्रदर्शन किताब के लेखक पत्रकार बरुण सखाजी ने किया। मंच संचालन राहुल सौमित्र ने किया। आयोजन में हेल्थकेयर एंड शेयर, सिंधी समाज, एक पहल के प्रकाश बजाज, ओमप्रकाश तीर्थानी, अमित डोई का सहयोग रहा। कार्यक्रम में बिलासपुर, जांजगीर समेत प्रदेश के अन्य जिलों से लोग शामिल हुए।