{"_id":"690acb8dc3c5cb7ccb05d972","slug":"bjp-worker-misbehaves-with-policeman-in-kabirdham-district-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम : भाजपा कार्यकर्ता की दबंगई, थानेदार के कॉलर को पकड़ा, वर्दी उतारने की दी धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम : भाजपा कार्यकर्ता की दबंगई, थानेदार के कॉलर को पकड़ा, वर्दी उतारने की दी धमकी
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 05 Nov 2025 09:29 AM IST
सार
दो दिन पहले कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य उत्सव के दौरान कवर्धा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी के साथ भाजपा कार्यकर्ता राकेश साहू ने विवाद किया था।
विज्ञापन
Kabirdham News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम जिले में भाजपा कार्यकर्ता की दबंगई सामने आई है ।आरोपी भाजपा कार्यकर्ता ने थानेदार के कॉलर को पकड़ा व वर्दी उतारने की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
दरअसल, दो दिन पहले कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य उत्सव के दौरान कवर्धा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी के साथ भाजपा कार्यकर्ता राकेश साहू ने विवाद किया था। थाना प्रभारी योगेश कुमार कश्यप ने बताया कि तीन नवंबर को अपनी टीम के साथ राज्योत्सव ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। ड्यूटी के दौरान रात 11:40 बजे मंच के सामने एक व्यक्ति बार-बार खड़ा होकर कार्यक्रम में अनावश्यक व्यवधान कर रहा था, जिससे दर्शक नाराज हो रहे थे। तब पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को समझाते हुए अपनी जगह पर बैठने को कहा गया। उसने बात न मानते हुए उनके व अन्य पुलिसकर्मी के साथ विवाद कर गाली गलौच करना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी ने गुस्से से चिल्लाते हुए धमकी भरे लहजे से कहने लगा कि तुम मुझे अभी जानते नहीं हो, तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा कहते हुए हमला कर दिया। वर्दी का कॉलर पकड़कर झूमाझटकी करने लगा, जिससे थानेदार का योगेश कुमार कश्यप का कॉलर का बटन टूटकर गिर गया। इस दौरान बीच बचाव करने आए अन्य टीआई का भी नेमप्लेट टूट कर गिर गई। फिलहाल इस मामले में आरोपी राकेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।