{"_id":"69735ef583a755977004235e","slug":"kabirdham-kabirdham-news-c-1-1-noi1482-3872909-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम : प्राणघातक हमले का आरोपी चोखुराम बैगा गिरफ्तार, लोहे की टंगिया से किया था वार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम : प्राणघातक हमले का आरोपी चोखुराम बैगा गिरफ्तार, लोहे की टंगिया से किया था वार
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: कबीरधाम ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार
कबीरधाम पुलिस ने प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी चोखुराम बैगा को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र में 22 जनवरी की सुबह हुई।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम पुलिस ने प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी चोखुराम बैगा को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र में 22 जनवरी की सुबह हुई। ग्राम ठाकुरटोला निवासी 50 वर्षीय दुकालसिंह बैगा पर 40 वर्षीय आरोपी चोखुराम बैगा ने लोहे की टंगिया से सिर पर कई बार हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई। घटना का कारण मामूली वाद-विवाद बताया जा रहा है।
Trending Videos
मामले का विवरण और गिरफ्तारी
थाना प्रभारी संतोष मिश्रा के अनुसार, घटना 22 जनवरी की सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच ग्राम ठाकुरटोला में हुई। दुकालसिंह बैगा और चोखुराम बैगा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। यह कहासुनी जल्द ही बढ़ गई और आरोपी चोखुराम ने अपने घर से लोहे की टंगिया लाकर दुकालसिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दुकालसिंह को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कानूनी कार्रवाई और जब्त की गई वस्तुएं
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चोखुराम बैगा के खिलाफ धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की टंगिया को भी आरोपी के कब्जे से जब्त कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले की जांच गहराई से कर रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके। यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।कबीरधाम पुलिस ने प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी चोखुराम बैगा को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र में 22 जनवरी की सुबह हुई।