{"_id":"6974d283d331aaeb2d092781","slug":"kondagaon-judo-player-yogita-mandavi-getz-prime-minister-s-national-child-award-cm-sai-expressed-pride-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: कोंडागांव के जूडो खिलाड़ी योगिता मंडावी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, सीएम साय ने जताया गर्व","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: कोंडागांव के जूडो खिलाड़ी योगिता मंडावी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, सीएम साय ने जताया गर्व
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:39 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की जूडो खिलाड़ी योगिता मंडावी ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन किया है। जूडो में शानदार प्रदर्शन के लिए योगिता को वर्ष 2025 का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और जूडो खिलाड़ी योगिता मंडावी की फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की जूडो खिलाड़ी योगिता मंडावी ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन किया है। जूडो में शानदार प्रदर्शन के लिए योगिता को वर्ष 2025 का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला है।
इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुशी और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि योगिता की सफलता सिर्फ उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की बेटियों के सपनों की जीत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना आसान नहीं होता, लेकिन योगिता ने कठिन परिस्थितियों में भी मेहनत और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी यह सफलता युवाओं और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि योगिता आगे भी अपने प्रदर्शन से प्रदेश का नाम ऊंचा करेंगी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Trending Videos
इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुशी और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि योगिता की सफलता सिर्फ उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की बेटियों के सपनों की जीत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना आसान नहीं होता, लेकिन योगिता ने कठिन परिस्थितियों में भी मेहनत और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी यह सफलता युवाओं और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि योगिता आगे भी अपने प्रदर्शन से प्रदेश का नाम ऊंचा करेंगी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।