{"_id":"67ef5ad908c49a4304091f0f","slug":"a-high-speed-trailer-vehicle-crushed-a-cyclist-2025-04-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार को रौंदा, हुई मौते; अनियंत्रित होकर पलटा वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार को रौंदा, हुई मौते; अनियंत्रित होकर पलटा वाहन
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 04 Apr 2025 09:36 AM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा के दीपका थाना अंतर्गत विजयनगर बाईपास मार्ग पर गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई।

Korba Accident
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा के दीपका थाना अंतर्गत विजयनगर बाईपास मार्ग पर गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब कोयला लोड कर तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन जा रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, साइकिल सवार उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।

Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर की रफ्तार अधिक थी और कोयला लोड भी था, ऐसे में वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हुआ।ब ताया जा रहा है कि साइकिल सवार नीचे के रास्ते किनारे से जा रहा था। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं रास्ते में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दीपका थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटनाक्रम की जानकारी ली गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय धंनसाय के रूप में हुई। वह जवाली गांव का रहने वाला था। पुलिस ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी, मौके पर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई।