{"_id":"688b30f6905ebc7e460bf917","slug":"a-woman-committed-suicide-by-jumping-in-front-of-a-trailer-vehicle-2025-07-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: ट्रेलर के आगे कूदकर महिला ने की खुदकुशी, पति की मौत के बाद मायके में रह रही थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: ट्रेलर के आगे कूदकर महिला ने की खुदकुशी, पति की मौत के बाद मायके में रह रही थी
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 31 Jul 2025 02:31 PM IST
विज्ञापन

ट्रेलर के आगे कूदकर महिला ने की आत्महत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कोरबा के पाली दीपका मुख्य मार्ग बंधाखार पर एक महिला ने ट्रेलर के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि महिला ट्रेलर के आगे कूद जाती है। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। वह मायके में रहती थी, और कभी-कभी ससुरात जाया करती थी। वह अक्सर किसी न किसी बात को लेकर परेशान रहा करती थी। बुधवार की सुबह बैंक जाने के नाम से घर से निकली हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
40 वर्षीय कला बाई निजी कार्य से बैंक में पैसा निकालने के लिए आई थी। बैंक से राशि निकालने के बाद जब वह पास की दुकान से बाहर निकलीं, तभी पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर ग्राम बांधाखार स्थित एसबीआई किओस्क बैंक के पास उसने एक ट्रेलर के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहां राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।