{"_id":"68bd08a30b545649ac042e83","slug":"a-youth-was-beaten-up-for-misbehaving-with-women-in-a-border-village-of-korba-district-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba: विवाहेत्तर संबंध का दावा कर युवक ने महिलाओं से की अभद्रता, तो आक्रोशित परिजनों ने कर दी जमकर पिटाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: विवाहेत्तर संबंध का दावा कर युवक ने महिलाओं से की अभद्रता, तो आक्रोशित परिजनों ने कर दी जमकर पिटाई
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 07 Sep 2025 09:53 AM IST
विज्ञापन

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कोरबा जिले के सरहदी गांव के चौपाल में चल रही बैठक के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने बैठक के बीच ही दो महिलाओं से विवाहेत्तर संबंध का दावा करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। पहले तो परिजन बर्दाश्त करते रहे, लेकिन सारी हदें पार होने पर युवक को जमकर सबक सिखाया। मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ के दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। साथ ही मारपीट करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

Trending Videos
घटना कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। क्षेत्र में विकास उर्फ भोंकू नामक युवक निवास करता है। वह कुछ समय पहले ही अनाचार के मामले में जेल से रिहा हुआ है। आरोप है कि विकास गांव में घूम-घूमकर दो महिलाओं से विवाहेत्तर संबंध होने की बातें करता था। उसकी इस करतूत से दोनों महिला और उनके परिजन भी तंग आ चुके थे। उन्होंने अपनी समस्या गांव के मुखिया सहित अन्य लोगों को सुनाई। मामले को लेकर गांव में चौपाल में बैठक की गई। जिसमें दोनों पीड़िता के अलावा उनके परिजन सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। बैठक चल रही थी, इसी बीच विकास भी पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में उसका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन युवक ने पुनः महिलाओं से विवाहेत्तर संबंध का हवाला देते हुए अभद्रता शुरू कर दी। पहले तो ग्रामीणों ने उसे समाझाने का प्रयास किया, लेकिन वह शांत होने के बजाय उल जलूल हरकत करने लगा। जिससे परेशान होकर परिजनों ने युवक को जमकर सबक सिखाया। साथ ही थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करा दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में वैधानिक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मारपीट में आरोपी को चोटें आई है, उसकी शिकायत पर मारपीट करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। युवक की इन हरकतों से पूरा गांव परेशान है। वह कुछ माह पहले ही जेल से छूट कर आया था।