{"_id":"693814ef8ca658da0400e110","slug":"an-explosion-occurred-at-balco-green-anode-plant-injuring-three-employees-questions-raised-about-safety-in-kor-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: बालको के ग्रीन एनोड प्लांट में हुआ धमाका, तीन कर्मचारी घायल, सुरक्षा पर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: बालको के ग्रीन एनोड प्लांट में हुआ धमाका, तीन कर्मचारी घायल, सुरक्षा पर उठे सवाल
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 09 Dec 2025 06:28 PM IST
सार
कोरबा जिले में वेदांता समूह की स्थापित और संचालित कंपनी बालको के ग्रीन एनोड प्लांट में अचानक हुए जोरदार धमाके से पूरे प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
बालको के ग्रीन एनोड प्लांट में धमाका
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिले में वेदांता समूह की स्थापित और संचालित कंपनी बालको के ग्रीन एनोड प्लांट में अचानक हुए जोरदार धमाके से पूरे प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया। नियमित कार्य के दौरान अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और देखते ही देखते प्लांट के भीतर धुआं फैल गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास काम कर रहे कर्मचारी घबराकर भागने लगे। जानकारी के अनुसार घटना में तीन कर्मचारी घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्लांट के भीतर अचानक भारी आवाज हुई और कुछ ही क्षण में धुआं उठने लगा। सुरक्षा दल मौके पर पहुंच चुका है और प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया गया है। तकनीकी टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। बालको प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि रवि शंकर यादव उम्र 31 वर्षीय जिला रानी सागर बिहार जिसके कमर और सिर में सामान्य चोटे आई है जिसका इलाज बालको हॉस्पिटल में किया जा रहा है। वही मजदूर रामकुमार व शिवकुमार को प्राथमिक उपचार बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।