सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   Tribal Pride Year program held with great fanfare students showed enthusiasm and pledged to preserve their cul

कोरबा: जनजाति गौरव वर्ष कार्यक्रम का भव्य आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दिखा उत्साह, संस्कृति बचाने कर लिया संकल्प

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: Digvijay Singh Updated Tue, 09 Dec 2025 07:21 PM IST
सार

जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत, संस्कृति ,सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान परंपराओं  और सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित जनजाति गौरव वर्ष कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

विज्ञापन
Tribal Pride Year program held with great fanfare students showed enthusiasm and pledged to preserve their cul
जनजाति गौरव वर्ष कार्यक्रम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत, संस्कृति ,सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान परंपराओं  और सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित जनजाति गौरव वर्ष कार्यक्रम का भव्य आयोजन आज शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रघुराज सिंह उइके ,विशिष्ट अभ्यागत, पुष्पराज सिंह ठाकुर ,बलराम विश्वकर्मा, दीपक सिंह और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह समस्त प्रध्यापक गण, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्राओं ने सहभागिता की कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों को पारंपरिक तरीके से परघा कर परंपरागत तरीके से अतिथियों का हाथ धुलवा कर किया गया तत्पश्चात जनजातीय गौरव नायक शहीद वीर नारायण सिंह ,बिरसा मुंडा एवं रानी दुर्गावती के तैल्य चित्र पर पुष्प और दीप प्रज्वलित  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Trending Videos


मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा जनजाति गौरव पर हमारे इतिहास के उन अध्यायों को उजागर करने का अवसर है जिन्होंने देश की आजादी संस्कृति और समाज सुधार में असाधारण योगदान दिया उन्होंने समावेशी विकास, जनजातीय शिक्षा,कला,भाषा और परंपराओं के संरक्षण पर बल दिया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा भाषण, रंगोली, पोस्टर, जनजातीय व्यंजन सहित नायकों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया।  जिसे सभी ने खूब सराहा आयोजन समिति के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि जनजातीय युवाओं में अपनी पहचान संस्कृति एवं संघर्षों के गौरव को समझने की प्रेरणा देना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया एवं प्राचार्य द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी गई अंत में श्रीमती वर्षा सिंह तंवर सहायक प्राध्यापक राजनीति विभाग द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया समस्त कार्यक्रम का संचालन अनिमा तिर्की जनजातीय गौरव कार्यक्रम की सहसंयोजक द्वारा किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed