{"_id":"68b15f33e98a5aaad5064cda","slug":"bulldozer-runs-on-illegal-occupation-of-government-land-2025-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, नौ लोगों को दो दिनों की दी मोहलत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, नौ लोगों को दो दिनों की दी मोहलत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 29 Aug 2025 01:35 PM IST
विज्ञापन

अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कोरबा में नगर निगम और राजस्व विभाग ने सरकारी जमीन पर किए अवैध कब्जे पर कार्रवाई की। जहां बुलडोजर चलाया गया। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत के दादर से लगे डिपरापारा मुख्य मार्ग पर जमीन दलालों ने सरकारी जमीन को कई लोगों को बेच दिया। आरोप है कि लगभग 3 एकड़ जमीन को इस तरह से बेचा गया है।
बताया जा रहा है कि लगभग 19 कब्जाधारियों को नगर निगम और राजस्व विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद नगर निगम और राजस्व विभाग के संयुक्त टीम पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करने पहुंची। जहां 10 लोगों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया। वहीं, 9 लोगों को दो दिनों का मोहलत दी गई है।
बताया जा रहा है कि मानिकपुर डिपरापारा में प्रशासन ने सरकारी जमीन में करीब 1 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे कर करोड़ों रुपए में बेचने की शिकायत कोरबा कलेक्टर से की गई थी। जहां एसडीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।

Trending Videos
बताया जा रहा है कि लगभग 19 कब्जाधारियों को नगर निगम और राजस्व विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद नगर निगम और राजस्व विभाग के संयुक्त टीम पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करने पहुंची। जहां 10 लोगों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया। वहीं, 9 लोगों को दो दिनों का मोहलत दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि मानिकपुर डिपरापारा में प्रशासन ने सरकारी जमीन में करीब 1 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे कर करोड़ों रुपए में बेचने की शिकायत कोरबा कलेक्टर से की गई थी। जहां एसडीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।