{"_id":"68a96b4ad3153b5ad2037863","slug":"cash-and-goods-stolen-from-a-shop-in-korba-incident-captured-on-cctv-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा में चोरों का आतंक: दुकान से नकदी और समान ले हुए फरार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में चोरों का आतंक: दुकान से नकदी और समान ले हुए फरार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात; जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 23 Aug 2025 12:48 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा जिले में चोरी की घटना एक के बाद एक लगातार सामने आ रही है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार मुख्य मार्ग देवांगन डेली नीड्स की दुकान पर चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया।

सीसीटीवी में कैद चोर
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिले में चोरी की घटना एक के बाद एक लगातार सामने आ रही है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार मुख्य मार्ग देवांगन डेली नीड्स की दुकान पर चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें चोर दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसता दिखता है और कैश काउंटर में रखें नगदी रकम और अन्य सामान लेकर फरार हो जाता है।
दुकान संचालक अजय देवगन ने बताया कि रोज की तरह रात में वह दुकान बंद कर गया हुआ था। जब सुबह वापस लौटा तो ताला टूटा हुआ मिला। इसकी शिकायत उसने मानिकपुर चौकी पुलिस से की है। अजय देवगन ने बताया कि चोरी की घटना आसपास के रहने वाले युवकों के द्वारा अंजाम दिया होगा।
कुछ दिन पहले बाइक हुई थी चोरी
वहीं, दूरी घटना कुछ दिनों पहले ही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर में रात के अंधेरे में एक काले रंग की बाइक चोरी हो गई थी। यह वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें चोर को साफ देखा जा सकता है। कॉलोनीवासियों की मानें तो कोरबा में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे पहले भी इस क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आ चुकी हैं।
वहीं, बताया जा रहा है कि तीसरी घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल पंप हाउस कॉलोनी में सीएसईबी के पूर्व प्रभारी के क्वाटर में घर के आंगन में खड़ी साइकिल को चोर लेकर फरार हो गए। घर के आंगन में उनकी बेटी की साइकिल खड़ी हुई थी।
वहीं, कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि चोरी की शिकायत की गई है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।

Trending Videos
दुकान संचालक अजय देवगन ने बताया कि रोज की तरह रात में वह दुकान बंद कर गया हुआ था। जब सुबह वापस लौटा तो ताला टूटा हुआ मिला। इसकी शिकायत उसने मानिकपुर चौकी पुलिस से की है। अजय देवगन ने बताया कि चोरी की घटना आसपास के रहने वाले युवकों के द्वारा अंजाम दिया होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दिन पहले बाइक हुई थी चोरी
वहीं, दूरी घटना कुछ दिनों पहले ही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर में रात के अंधेरे में एक काले रंग की बाइक चोरी हो गई थी। यह वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें चोर को साफ देखा जा सकता है। कॉलोनीवासियों की मानें तो कोरबा में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे पहले भी इस क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आ चुकी हैं।
वहीं, बताया जा रहा है कि तीसरी घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल पंप हाउस कॉलोनी में सीएसईबी के पूर्व प्रभारी के क्वाटर में घर के आंगन में खड़ी साइकिल को चोर लेकर फरार हो गए। घर के आंगन में उनकी बेटी की साइकिल खड़ी हुई थी।
वहीं, कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि चोरी की शिकायत की गई है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।